Heritage Train Patalpani to Kalakund: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। एक बार फिर सुहानी वादियों की सैर करने के लिए तैयार हो जाइए। यह मौका 20 जुलाई से मिलने जा रहा है। रतलाम मंडल पांच महीने बाद दोबारा हेरिटेज ट्रेन का संचालन पातालपानी रेलवे स्टेशन से करने जा रहा है। लेकिन यहां तक जाने के लिए फिलहाल पर्यटकों को सड़क मार्ग से होकर ही जाना होगा।
पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन को लेकर पर्यटकों में अलग ही क्रेज है। शनिवार से शुरू हो रही ट्रेन के लिए बुकिंग शूरू हो गई है। इधर रेलवे ने ट्रेन संचालन के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है। दो दिन पहले हेरिटेज ट्रेन का ट्रायल भी लिया जा चुका है।
ट्रेन पावरकार मेंटनेंस होकर वापस महू स्टेशन आ चुकी है। इसके साथ ही पातालपानी, टांट्या भील, व्यू पाइंट, कालाकुंड स्टेशन को बेहतर कर दिया गया है। कुल मिलाकर पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य से दिखाने के लिए हेरिटेज ट्रैक और ट्रेन दोनों की तैयार है। ट्रेन शनिवार सुबह 11.05 बजे पातालपानी से कालाकुंड के लिए रवाना होगी।
प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटक स्थल पातालपानी, टांट्या भील, प्राचीन हनुमान मंदिर, पिकनिक स्पॉट कालाकुंड के बीच चलने वाली इस ट्रेन को गर्मी आते ही मार्च में बंद कर दिया गया था। लेकिन अब बारिश का सीजन आते ही ट्रेन का दोबारा संचालन शुरू किया जा रहा है।
दो वर्ष पहले ही रेलवे ने हेरिटेज ट्रेन में पर्यटकों के सफर को बेहतर और आरामदायक बनाने के लिए एसी विस्टाडोम लगाएं है। इन कोच में बड़े साईज के विंडो ग्लास, ट्रेलिंग विंडो, स्नैक्स टेबल और साइड पेंट्री है।
पर्यटकों की सुविधा के लिए कोच में स्वच्छ टायलेट का निर्माण भी किया गया है। कोच की बाहरी भाग को आकर्षक पीवीसी शीट से डेकोरेट किया गया है। अधिक किराया होने से रेलवे को राजस्व भी बेहतर मिल रहा है।
मध्य प्रदेश की इस पहली हेरिटेज ट्रेन का संचालन 25 दिसंबर 2018 को शुरू हुआ था। कुछ माह में ही इस ट्रेन ने प्रदेश सहित देशभर में अपनी पहचान बना ली थी। कोरोना काल के चलते अप्रैल 2020 में इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था।
4 अगस्त 2021 को ट्रेन में कई बदलाव कर दोबारा संचालन शुरू किया था। गर्मी का मौसम आते ही मार्च में इसे बंद कर दिया गया था। अब दोबारा ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है।
हाल ही में महू से पातालपानी तक ब्राडगेज रेल लाइन का निरीक्षण किया जा चुका है। एक दो दिन में रतलाम से होकर महू जाने वाली डेमू ट्रेन 09390 को पातालपानी तक विस्तार कर दिया जाएगा। जिसके बाद रेल यात्री इंदौर और महू रेलवे स्टेशन से सीधे ट्रेन द्वारा की पातालपानी रेलवे स्टेशन पहुंच सकेंगे।