Heritage Train in indore: हेरिटेज ट्रेन बंद होने से पहले सामान्य श्रेणी में लगी वेटिंग
Heritage Train in indore: महू-सनावद के बीच गेज परिर्वतन किया जाना है। इसके लिए महू से पातालपानी तक का रेलवे ट्रैक हटा दिया गया।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 16 Dec 2023 10:27:06 AM (IST)
Updated Date: Sat, 16 Dec 2023 10:27:06 AM (IST)
हेरिटेज ट्रेन बंद होने से पहले सामान्य श्रेणी में लगी वेटिंग Heritage Train in indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। पातालपानी से कालाकुंड के बीच चलने वाली हेरिटेज ट्रेन को यात्रियों की कमी के कारण बंद किया जाएगा। इस सप्ताह शनिवार और रविवार को चलने वाली हेरिटेज ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ी है। शनिवार को चलने वाली ट्रेन में सामान्य श्रेणी में वेटिंग लग चुकी है। रविवार को भी 26 सीटें ही खाली दिख रही हैं। एसी चेयर कार श्रेणी में सीटें खाली हैं।
महू-सनावद के बीच गेज परिर्वतन किया जाना है। इसके लिए महू से पातालपानी तक का रेलवे ट्रैक हटा दिया गया। इस कारण इस बार कालाकुंड की वादियों में चलने वाली
हेरिटेज ट्रेन का संचालन पातालपानी रेलवे स्टेशन से किया गया। वर्षाकाल में शुरू की गई हेरिटेज ट्रेन को शुरुआत में सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को चलाया गया था। बाद में यात्रियों की बड़ी संख्या को देखने के बाद
पश्चिम रेलवे ने इसका संचालन शुक्रवार को भी शुरू कर दिया।
ट्रेन को पूरी तरह से बंद करने की प्रक्रिया रेलवे ने शुरू कर दी है। इस माह से ट्रेन का संचालन बंद किया जा सकता है। 16 दिसंबर को
पातालपानी से चलने वाली हेरिटेज ट्रेन की सामान्य श्रेणी में 16 वेटिंग दिख रही है। 17 दिसंबर को सामान्य श्रेणी में सिर्फ 26 सीटें खाली हैं। हालांकि एसी चेयर कार श्रेणी में सीटें खाली हैं। आइआरसीटीसी की साइट पर ट्रेन की बुकिंग 14 जनवरी तक हो रही है, जबकि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी इसी माह से इसका संचालन बंद करने की बात कह चुके हैं।