High Security Registration Plate नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। हाई कोर्ट के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा एक अप्रैल 2019 से पहले के वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाई जा रही है। इंदौर जिले में नौ लाख वाहनों में नंबर प्लेट लगाई जाना थी, लेकिन अब तक करीब तीन लाख वाहनों में ही नंबर प्लेट लग पाई है। छह लाख वाहनों में नंबर प्लेट लगाई जाना बाकी है। 15 जनवरी अंतिम तारीख तय होने से बड़ी संख्या में बुकिंग हो रही है। ऐसे में नंबर प्लेट 20 दिन बाद ही लोगों को मिल पा रही है। अब दो दिन में सभी वाहनों में नंबर प्लेट लगाना आसान नहीं है, इसलिए विभाग को तारीख बढ़ाना होगी।
परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने की अंतिम तारीख 15 जनवरी तय की है। जबकि लोगों को बुकिंग करवाने के बाद भी समय पर रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं मिल पा रही है। पहले जहां आठ से दस दिन में रजिस्ट्रेशन प्लेट आ रही थी, वह अब बुकिंग बढ़ने से 20 दिन बाद ही मिल पा रही है। वाहन में लगाने में भी लोगों को एक दो दिन का समय लग रहा है। ऐसे में तय तारीख तक वाहनों में रजिस्ट्रेशन प्लेट लगना मुश्किल है। डीलरों ने परिवहन विभाग से अंतिम तारीख बढ़ाने के लिए कहा है, ताकि आसानी से रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाई जा सके।
परिवहन विभाग के अनुमान के अनुसार इंदौर जिले में 50 हजार से अधिक आवेदन हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के लंबित है। वहीं अंतिम तारीख पास आने के साथ ही आवेदनों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में लंबित प्रकरणों की संख्या भी बढ़ रही है। छह लाख वाहनों में रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने के लिए दो माह से अधिक का समय लगेगा।
परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने की अंतिम तारीख 15 जनवरी तय की है। इसके बाद बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। 500 रुपये के अर्थदंड लोगों को देना होगा। वहीं अन्य प्रदेशो में बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के चालान काटा जा रहा है, इसलिए भी लोग नंबर प्लेट लगाने में जल्दी कर रहे है।
रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने से नंबर प्लेट आने में देरी लग रही है। लंबित मामलों को देखते हुए मुख्यालय से अंतिम तारीख बढ़ाई जा सकती है। जिले में 9 लाख वाहन ऐसे थे, जिनमें नंबर प्लेट लगाई जाना थी। -प्रदीप शर्मा, आरटीओ