Higher Education Department Indore: प्रवेश की दूसरी सूची जारी, नहीं मिले मनपसंद कालेज
Higher Education Department Indore: अब जिन छात्र-छात्राओं को कालेज-सीटें अलॉट नहीं हुई हैं उन्हें सीएलसी राउंड का इंतजार करना होगा।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Sat, 11 Sep 2021 09:20:29 AM (IST)
Updated Date: Sat, 11 Sep 2021 09:20:29 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Higher Education Department Indore। यूजी कोर्स उच्च शिक्षा विभाग ने को शुक्रवार को दूसरी आवंटन सूची जारी कर दी है। सरकारी कालेजों में प्रवेश को लेकर कटआफ अधिक रहा है। इसके चलते हजारों की संख्या में विद्यार्थियों को मनपंसद कोर्स व कालेज अलॉट नहीं हुए है। सरकारी कालेजों में 70-80 प्रतिशत सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कामर्स कालेज, ओल्ड जीडीसी, न्यू जीडीसी में कामर्स-आर्ट्स की 80 प्रतिशत सीटें भर गई है। जबकि साइंस विषय लेने वालों की पहली पसंद होलकर साइंस कालेज व निर्भय सिंह पटेल न्यू साइंस कालेज, ओल्ड जीडीसी रही है। उधर अब जिन छात्र-छात्राओं को कालेज-सीटें अलॉट नहीं हुई हैं उन्हें सीएलसी राउंड का इंतजार करना होगा।
सीधे प्रवेश में रुचि
कालेज-कोर्स आवंटन नहीं होने पर विद्यार्थियों की रुचि अब सीधे प्रवेश देने में दिखाई दे रहे हैं। अलॉटमेंट सूची के बाद अचानक अल्पसंख्यक कालेजों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी पहुंच रहे ैहै। वैसे ज्यादातर अल्पसंख्यक कालेजों में भी सीटें भर चुकी है। 60-70 फीसदी सीटों पर दाखिला हो गया है। इंदौर क्रिश्चियन, गुजराती, गुजराती इनोवेटिव, जैन दिवाकर, रेनेसां, इस्लामिया करीमिया, अरिहंत, विशिष्ट, इस्बा, आईआईएल, खालसा, आईपीएस और एलेक्जिया सहित 38 अल्पसंख्य कालेज है। जबकि शहर की 11 निजी विश्वविद्यालय में भी 50-80 प्रतिशत सीटों पर दाखिला हो चुका है।
देरी से बढ़ाई परेशानी
विश्वविद्यालय की सीईटी की माडल आंसरशीट एनटीए ने जारी कर दी। उसके बाद काफी हदतक विद्यार्थियों के सामने स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। ज्यादातर कोर्स की सीटें 200-300 रैंक पाने वाले विद्यार्थियों से ही भर जाती है। वैसे भी विश्वविद्यालय के 16 विभागों के 41 कोर्स में 2515 सीटें है। हालांकि रिजल्ट अभी घोषित नहीं हुआ है। ऐसे में विद्यार्थी समय खराब नहीं करना चाहते है इसलिए ये सभी कालेजों में प्रवेश लेने के लिए भाग रहे हैं।