Holi 2023: इंदौर। अगले महीने होली का त्योहार है और इसका असर रेलवे पर दिखाई दे रहा है। त्योहार को देखते हुए कई ट्रेनों की सीटें बुक होने लगी हैं। इसी के चलते इंदौर से आने-जाने वाली लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों में सामान्य स्लीपर श्रेणी के कंफर्म टिकट मिलना अब संभव नहीं है। अभी से ट्रेनों में वेटिंग के टिकट मिल रहे हैं। इधर इंदौर में इन दिनों इंदौर-उज्जैन रेलवे लाइन दोहरीकरण के कारण कई ट्रेनों का संचालन बंद है, जिनके चालू होने पर वेटिंग बढ़ सकती है।
रेलवे टिकट बुकिंग एजेंट का कहना है कि इंदौर-दिल्ली के बीच सात से अधिक ट्रेनें चलती हैं, लेकिन इन ट्रेनों में अब वेटिंग बढ़ती जा रही है। होली के आसपास कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। यहीं हाल मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस और इंदौर-पुणे के बीच चलने वाली ट्रेन का है।
इधर होली को लेकर अभी से आल इंडिया परमिट वाली बसों की टिकट बुक होने लगी है। कई बसों की सीटें अभी बुक हो गई है। त्योहारी सीजन में बस संचालक किराये में बढ़ोतरी कर देते हैं। ऐसे में यात्रा करने वाले लोग अभी से टिकट बुक करवाने में लगे हैं।
इंदौर-नई दिल्ली और जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 23 तक डायवर्ट
उज्जैन-देवास-इंदौर के बीच चल रहे रेल मार्ग दोहरीकरण के कारण रेलवे ने ब्लाक ले रखा है। इस कारण इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस व इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस को वाया फतेहाबाद, रतलाम, नागदा चलाया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने महाशिवरात्रि पर्व के दौरान ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया। इससे बाहर के श्रद्धालु खासतौर पर परेशान हो रहे हैं। यात्रियों को ट्रेनें पकड़ने के लिए नागदा जाना पड़ रहा है। इससे अतिरिक्त समय के साथ ही रुपये भी खर्च करना पड़ रहे हैं। हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दोहरीकरण कार्य के कारण ब्लाक लेना आवश्यक था। इस कारण ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
अहमदाबाद-दरभंगा ट्रेन भी निरस्त
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में खेता सराय- शाहगंज स्टेशन के बीच दोहरीकरण किए जाने के कारण रेलवे ने 24 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। वहीं 27 फरवरी को चलने वाली दरभंगा-अहमददाबाद स्पेशल एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है।
- 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस 20 फरवरी को वाया जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ चलेगी।
- 15668 कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस कामाख्या से 22 फरवरी को वाया जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ से।
- 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 25 फरवरी को वाया जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ से चलेगी।
- 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस अहमदाबाद से 19, 22, 24 फरवरी को वाया बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा से चलेगी।
- 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दरभंगा से 20, 22, 25 एवं 27 फरवरी को वाया छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी चलेगी।
- 19053 सूरत-मुज्जफरपुर एकसप्रेस सूरत से 24 फरवरी को वाया छपरा-गोरखपुर-मनकपुर-अयोध्या से चलेगी।