वापसी में हावड़ा- इंदौर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन (09336) 17, 24 और 31 मार्च को प्रति रविवार शाम 5.45 बजे हावड़ा से रवाना होकर मंगलवार रात 12.50 बजे
इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दामोह, कटनीमुड़वारा, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, सासाराम, डेहरी आन सोन, गया, कोडरमा, पारसनाथ, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर एवं बर्द्धमान स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस अब आनंदपुर साहिब तक जाएगी
इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का उना (हिमाचल) तक विस्तार किया गया है। अब इंदौर से आनंदपुर साहिब तक यात्रियों को सीधी ट्रेन की सुविधा मिलेगी। हालांकि रतलाम मंडल ने इस ट्रेन के विस्तार को लेकर ऐनवक्त पर सूचना जारी की है। दरअसल यह ट्रेन गुरुवार अलसुबह 5.30 बजे इंदौर से रवाना हो जाएगी। ऐसे में कई यात्रियों को सूचना नहीं मिल पाएगी।
रेल मामलों के विशेषज्ञ नागेश नामजोशी ने बताया कि पश्चिम रेलवे को पहले ही ट्रेन के विस्तार की सूचना मिल गई थी, लेकिन रतलाम मंडल ने ऐनवक्त पर प्रसारित किया। यह ट्रेन शुक्रवार सुबह 8.35 बजे उना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन शुक्रवार दोपहर 1.50 बजे उना से रवाना होगी। इस ट्रेन का चंडीगढ़ से उना के बीच साहिबजादा अजितसिंह नगर, मोरिंडा, रूपनगर, आनंदपुर साहिब और नांगल डैम स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।