Indore Crime News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। महिला थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर एयरफोर्स में नौकरी करने वाले पति के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि वह उससे दहेज में कार की मांग कर रहा था। रिपोर्ट लिखवाने वाली महिला भी यूपीएससी की तैयारी कर रही है। दोनों पिछले साल अप्रैल में ही शादी हुई थी।
टीआइ ज्योति शर्मा के मुताबिक अजय बाग कालोनी (मूसाखेड़ी) निवासी 25 वर्षीय मधुबाला की शिकायत पर उसके पति भोपालसिंह उर्फ अभिषेक मुकाती निवासी खामखेड़ा बैजनाथ आष्टा के खिलाफ केस दर्ज किया है। मधुबाला के मुताबिक उसकी 16 अप्रैल 2021 को भोपालसिंह से शादी हुई थी। भोपालसिंह एयरफोर्स में नौकरी करता है। शादी में स्वजन ने नकदी, जेवर और गृहस्थी का अन्य सामान दिया था, लेकिन दूसरे दिन ही भोपालसिंह दहेज कम होने की बात कर ताने देने लगा। उसने कहा कि मैं एयरफोर्स में नौकरी करता हूं। किसी दूसरी जगह शादी करता तो लाखों रुपये मिलते। उसने मधुबाला से कार की मांग की। उसने मधुबाला के चरित्र भी शक किया और दुर्व्यहार करने लगा। मामले में मधुबाला द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
इन महिलाओं ने भी पुलिस थाने की शरणॉ
राजबाग कालोनी निवासी रोशनी गुर्जर ने पति हीरालाल उर्फ पप्पू गुर्जर के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है। रोशनी की 10 साल पूर्व पप्पू से शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद पप्पू (पति), संतोष बाई (सास), पोखरलाल (ससुर) दहेज की मांग करने लगे। इसी तरह हसनजी नगर एबी रोड़ राऊ निवासी विशाखा कनौजिया ने पति अमित कनौजिया निवासी लुनियापुरा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। विशाखा और अमित की जुलाई 2016 में लव मैरिज शादी हुई थी। शादी में गृहस्थी का सामान और सोना-चांदी के जेवर दिए गए थे। आरोप है कि शादी के बाद अमित ने उससे दो लाख रुपये मांगे और मानसिक व शारीरिक रुप से परेशान किया।