Bhaiyyu Maharaj Suicide Indore: मैंने कुहू को हमेशा बेटी माना, लेकिन उसने कभी मुझे अपनी मां नहीं माना : आयुषी
Bhaiyyu Maharaj Suicide Indore: भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी ने कोर्ट में प्रतिपरीक्षण में कहा। मंगलवार को भी जारी रहेगा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Mon, 01 Mar 2021 07:47:01 PM (IST)
Updated Date: Mon, 01 Mar 2021 07:47:01 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Bhaiyyu Maharaj Suicide Indore। भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में सोमवार को महाराज की पत्नी आयुषी का प्रतिपरीक्षण हुआ। उसने कहा कि मैंने कुहू को हमेशा अपनी बेटी माना, लेकिन उसने कभी मुझे मां का सम्मान नहीं दिया। महाराज और ट्रस्ट की संपत्तियों के बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है। मुझे महाराज के सिर्फ एक ही बैंक अकाउंट की जानकारी है जो कैनरा बैंक में था। उनके कितनी बैंकों में और कितने खाते थे इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है। आयुषी का प्रतिपरीक्षण अधूरा रहा जो मंगलवार को भी जारी रहेगा।
भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में अब तक 18 गवाहों के बयान हो चुके हैं। आयुषी का प्रतिपरीक्षण सोमवार को करीब चार घंटे चला जो अधूरा रहा। आरोपितों की तरफ से सीनियर एडवोकेट अविनाश सिरपुरकर, एडवोकेट धर्मेंद्र गुर्जर, एडवोकेट आशीष चौरे पैरवी कर रहे हैं। सोमवार को अपने प्रतिपरीक्षण में आयुषी ने कहा कि उन्होंने कभी महाराज पर मर्सिडीज कार दिलाने के लिए दबाव नहीं बनाया था। उनके स्वजन ने भी कभी महाराज पर एक करोड़ रुपये के लिए दबाव बनाने की कोशिश नहीं की।
आरोपितों की तरफ से सवाल पूछा गया कि महाराज और आपकी उम्र में 23 साल से अधिक का अंतर है। ऐसे में आपने शादी का प्रस्ताव कैसे स्वीकार लिया। इस पर आयुषी ने कहा कि जब कोई किसी को पसंद करता है तो फिर उम्र नहीं देखी जाती। आयुषी ने कहा कि मैंने महाराज से 25 जनवरी 2017 को कोर्ट मैरीज की थी। बाद में सामाजिक रूप से 30 अप्रैल 2017 को विवाह किया था। महाराज की सोशल मीडिया टीम में 13 सदस्य थे। इनमें चार महिलाएं थीं।
जब्त गैजेट्स चलाकर दिखाए जाएं
आरोपितों की तरफ से सोमवार को कोर्ट में आवेदन देकर मांग की गई कि जो इलेक्ट्रानिक गैजेट्स इस प्रकरण में पुलिस ने जब्त किए हैं उन्हें कोर्ट में चलाकर आरोपितों के वकीलों को दिखाया जाए ताकि वे अपना पक्ष रख सकें। इसके अलावा एक अन्य आवेदन महाराज और आयुषी की बेटी के संबंध में भी एक आवेदन प्रस्तुत हुआ है। कोर्ट दोनों आवेदन पर मंगलवार को सुनवाई करेगी।