नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) इंदौर में 2024-25 सत्र का प्लेसमेंट सीजन पूरा हो गया है। कंपनी ने एक विद्यार्थी को 70 लाख रुपये का सर्वाधिक पैकेज आफर किया है, जो पिछले साल की तुलना में काफी कम रहा है। 2024 में सर्वाधिक पैकेज एक करोड़ रुपये रहा है। मगर अच्छी बात यह है कि इस बार औसतन पैकेज में बढ़ोतरी देखी गई, जो 29 लाख 57 हजार रुपये तक पहुंच गया है। आईआईएम के मुताबिक प्लेसमेंट सीजन में 225 से ज्यादा कंपनियों ने विद्यार्थियों को जाब आफर किए हैं। निदेशक प्रो. हिमांशु राय का कहना है कि मार्केट का असर प्लेसमेंट पर नजर आया है।
भले ही आईआईएम ने इस साल की प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी नहीं की है, मगर हर साल की तरह इस बार भी कैंपस प्लेसमेंट में पंजीयन करवाने वाले सभी विद्यार्थियों को जॉब ऑफर हुए हैं। रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई है, इससे यह अंदाजा नहीं लग पाया है कि पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपीएम) और इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम) में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या कितनी रही।
आईआईएम इंदौर में दिसंबर 2024 से प्लेसमेंट सीजन शुरू हुआ, लेकिन इस बार अगस्त तक कंपनियां आती रही हैं। आठ महीने में 225 कंपनियों ने विद्यार्थियों को जाब आफर किए हैं। खास बात यह है कि 35 से ज्यादा ऐसी कंपनियां हैं, जो पहली मर्तबा आईआईएम की कैंपस प्लेसमेंट एक्टिविटी में हिस्सा लेने पहुंची हैं। 40 मल्टीनेशनल और विदेशी कंपनियां रही हैं। 35 प्रतिशत नौकरी विद्यार्थियों को कंसल्टेंसी में मिली है।
पीजीपीएम और आईपीएम करने वाले 15 प्रतिशत विद्यार्थियों ने कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा नहीं लिया है। उन्होंने संस्थान को प्लेसमेंट में नहीं बैठने की इच्छा जताई है। इन्होंने अपना बिजनेस शुरू करने की बात कही है। फिलहाल बिजनेस शुरू करने के लिए संस्थान विद्यार्थियों को सहयोग करने में जुटा है।