तकरार के बीच आइआइटी प्रशासन ने सीएफडीएसटी के हेड को हटाया
डा. विश्वकर्मा ने कार्यवाहक निदेशक को ई-मेल कर पूछा है कि हेड के पद से हटाने के पीछे क्या कारण है, इसकी जानकारी दी जाए।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Tue, 06 Jul 2021 08:36:01 AM (IST)
Updated Date: Tue, 06 Jul 2021 08:36:01 AM (IST)
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आइआइटी (इंदौर) में विद्यार्थियों और संस्थान प्रशासन के बीच कुछ दिनों से चल रही तकरार जारी है। विद्यार्थियों का कहना है कि संस्थान से गई मांगों पर अब तक कोई विचार नहीं किया गया है और न ही इस संबंध में बात करने के लिए विद्यार्थियों के साथ बैठक की गई।
आइआइटी के विद्यार्थियों की मांग पूरी नहीं होने पर हाल ही में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप)) के छात्र नेता भी इस मामले में सामने आ गए हैं। इस बीच आइआइटी इंदौर प्रशासन ने सोमवार को सेंटर आफ फ्यूचरिस्टिक डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलाजी (सीएफडीएसटी) के हेड डा. संतोष कुमार विश्वकर्मा को पद से हटा दिया है। इसकी जानकारी ई-मेल के माध्यम से डा. विश्वकर्मा को दी गई है। उन्होंने कार्यवाहक निदेशक प्रो. निलेश कुमार जैन को ई-मेल कर पूछा है कि हेड के पद से हटाने के पीछे क्या कारण है, इसकी जानकारी दी जाए। इसके साथ ही कुछ और सवाल भी प्रोफेसर ने किए हैं। इसकी प्रतिलिपि आइआइटी इंदौर बोर्ड के चेयरमैन डा. दीपक पाठक को भी भेजी गई है। डा. विश्वकर्मा आइआइटी इंदौर के छात्र कल्याण विभाग के हेड भी है।