इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,IIT Indore News। जुलाई 2021 से शुरू होने वाले शैक्षणिक वर्ष से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी इंदौर) में चार नए पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्स शुरू किए जाएंगे। दो वर्षीय एमटेक और एमएस कोर्स में सत्र 2020-21 के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। आनलाइन पोर्टल के जरिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए संस्थान जल्द ही तारीख घोषित करेंगा। उधर संस्थान में आठ यूजी और 29 पीजी कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।
सेंटर फार इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (CEVITS) की स्थापना 2021 में हुई है। अगले सत्र में एमटेक इन इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। लगभग 23 संकाय सदस्य ने ईवीएस और स्मार्ट परिवहन में नवाचार व अनुसंधान कार्यों से जुड़े हैं। खगोल भौतिकी और अंतरिक्ष इंजीनियरिंग (DAASE) विभाग ने एमटेक इन अंतरिक्ष इंजीनियरिंग और खगोल विज्ञान, खगोल भौतिकी और अंतरिक्ष इंजीनियरिंग (DAASE) विभाग ने एमएस इन अंतरिक्ष विज्ञान और इंजीनियरिंग और मानविकी और सामाजिक विज्ञान (एचएसएस) स्कूल ने एमएस मानविकी तथा सामाजिक विज्ञान में नए कोर्स शुरू करने जा रहा है।
शिक्षकों का कहना है कि अंतरिक्ष इंजीनियरिंग में बुनियादी अवधारणाओं और स्पेस सिस्टम इंजीनियरिंग के बारे में विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। देश में अंतरिक्ष विज्ञान क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा रहा है। संस्थान में शोध-आधारित शिक्षण में लगे हुए लगभग 155 संकाय सदस्यों द्वारा आठ अंडर ग्रेजुएट (पांच मेजर और तीन माइनर) और 29 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स संचालित किए जा रहे है। संस्थान के मुताबिक अगले कुछ सप्ताह में इन कोर्स में दाखिले को लेकर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।