काम की खबर: अब स्कूलों को टीसी देना अनिवार्य, पालकों की शिकायत पर इंदौर कलेक्टर ने दिया आदेश, कहा-ऐसे परेशान नहीं कर सकते
कलेक्टर ने जिला पंचायत सीइओ सिद्धार्थ जैन को तत्काल जांच कर पालकों को नियमानुसार टीसी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिले में किसी भी स्कूल पालकों और बच्चों काे इस तरह परेशान नहीं कर सकते। मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई जनसुनवाई में 250 से अधिक आवेदक अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे।
Publish Date: Tue, 01 Jul 2025 08:13:55 PM (IST)
Updated Date: Tue, 01 Jul 2025 08:25:19 PM (IST)
इंदौर में स्कूल संचालक टीसी को लेकर कर रहे हैं परेशान। कलेक्टर ने दिखाई सख्ती।HighLights
- काेई स्कूल संचालक पालकों को अनावश्यक परेशान करते हुए टीसी दे दे।
- ऐसा ना करने वालों के विरुद्ध फिर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- कलेक्टर ने पालकों की शिकायत के टीसी दिलाने के लिए निर्देश दिए।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। जिले के सभी निजी और शासकीय स्कूलों को कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिए है कि यदि कोई पालक अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी) चाहता है, तो स्कूल इसके देने से इंकार नहीं कर सकते। अगर काेई स्कूल संचालक पालकों को अनावश्यक परेशान करते हुए टीसी नहीं देता है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने जनसुनवाई में पालकों की शिकायत के टीसी दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
अग्रवाल पब्लिक स्कूल संचालक कर रहे परेशान
- जनसुनवाई में कुछ पालक पहुंचे थे और उन्होंने शिकायत की कि अग्रवाल पब्लिक उनके बच्चों को टीसी नहीं दे रहा है, जिससे उन्हें नए स्कूल में प्रवेश में दिक्कत आ रही है।
- शिकायत के बाद कलेक्टर ने जिला पंचायत सीइओ सिद्धार्थ जैन को तत्काल जांच कर पालकों को नियमानुसार टीसी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
- जिले में किसी भी स्कूल पालकों और बच्चों काे इस तरह परेशान नहीं कर सकते। मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई जनसुनवाई में 250 से अधिक आवेदक अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे।
- इसमें जमीन-जायदाद, अतिक्रमण, पारिवारिक विवाद, चेक बाउंस, दिव्यांगजनों की नौकरी से जुड़ी परेशानियां जैसे कई प्रकरण सामने आए।
- कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदन गंभीरता से लेकर उनका समय-सीमा में समाधान किया जाए।
दिव्यांगों को कौशल विकास से जोड़े
जनसुनवाई में जरूरतमंदों को उपचार, शिक्षा और रोजगार में सहायता उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही कलेक्टर सिंह ने दिव्यांगजनों को कौशल विकास से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए। वहीं तुरंत निराकृत नहीं होने वाले प्रकरणों को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कर समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए।