इंदौर में महंगी बाइक पर सवार युवक दीवार के पिलर से टकराया, मौके पर मौत
पुलिस के अनुसार जांच करने पर पता चला कि जिस बाइक से दुर्घटना हुई। वह एक शोरूम के पते पर पंजीकृत थी। शोरूम से संपर्क करने पर पता चला कि युवक निजी मेडिकल कॉलेज का विद्यार्थी था। मंगलवार सुबह युवक के दोस्तों को बुलाया और मृतक युवक का पीएम किया गया।
Publish Date: Wed, 08 Jan 2025 04:47:24 PM (IST)
Updated Date: Wed, 08 Jan 2025 05:39:51 PM (IST)
इस बाइक से हुआ युवक का एक्सीडेंट।HighLights
- निजी मेडिकल कॉलेज का विद्यार्थी था मृतक।
- घटना सोमवार रात 1.30 के आसपास की है।
- पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र स्थित सेवाकुंज अस्पताल से लगी एक दिवार के पिलर से टकराने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हाे गई है। मृतक युवक निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का विद्यार्थी था। घटना सोमवार देर रात 1.30 के आस-पास की है। बताया जा रहा है युवक महंगी बाइक पर सवार था और तेज बाइक चला रहा था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Accident in Khandwa: कोहरे में अंधे मोड पर ओवरटेक करने में जननी एक्सप्रेस से टकराई बस
![naidunia_image]()
Road Accident: राजस्थान में सड़क हादसा, इंदौर के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
- कनाडिया थाने के एसआइ सुरेंद्र सिंह के अनुसार मृतक दीपक(30) पिता पहलाद जाटव मूल रूप से गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर का रहने वाला था।
- युवक यहां निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का कोर्स कर रहा था। वर्तमान में युवक आलोक नगर कनाडिया में एक फ्लेट में रह रहा था।
- सोमवार देर रात दीपक सेमलिया चाऊ की ओर से महंगी बाइक पर सवार होकर कनाडिया की ओर आ रहा था।
- इस दौरान सेवाकुंज अस्पताल के पास टर्न पर अस्पताल की दिवार के पिलर से टकरा गया।
- टक्कर इतनी तेज थी कि युवक के सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही मौत हाे गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की।
स्कूल संचालिका पर मारपीट का आरोप
- परदेशीपुरा पुलिस ने स्कूल संचालिका निधि घोष और उसकी मां राखी घोष के खिलाफ केस दर्ज किया है।फरियादी नमृता विजयवर्गीय(क्लर्क)कालोनी के फ्लैट में ही निधि स्कूल संचालित करती है।
- नमृता का बेटा ध्वनिल भी इसी स्कूल में पढ़ता है। शिक्षिका के स्कूल न आने पर नमृता द्वारा शिकायत दर्ज करवाई थी। फीस लौटाने को लेकर बहस हुई और नमृता के साथ मारपीट कर दी।
बाइक की आमने-सामने भिड़ंत,वृद्ध गार्ड की मौत,दंपती घायल
- मांगलिया क्षेत्र में 62 वर्षीय सिक्युरिटी गार्ड रतनसिंह सोनगरा की सड़क हादसे में मौत हो गई। रतनसिंह ड्यूटी समाप्त कर बाइक से लौट रहा था।
- सामने से आ रहे दंपती की बाइक से रतनसिंह टकरा गया। हादसे में दंपती भी घायल हुए है। शिप्रा पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार शाम अर्जुन बड़ौदा के समीप की है।
- स्कीम-78 निवासी रतनसिंह सेंट्रल पाइंट के पास कारखाना में नौकरी करता था। शाम को लौटते समय सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई।
- बाइक सवार सौरभ और कनक निवासी नयापुरा घायल हो गए। रतनसिंह को साथी गार्ड ने गंभीर अवस्था में अस्पताल भिजवाया लेकिन उसकी मौत हो गई।