इंदौर में भाजयुमो नेता ने गुंडे भेजकर कॉलोनाइजर को धमकाया
फिल्मी अंदाज में ऑफिस में घुसे बदमाशों ने धीरज की बात मानने की सलाह दी और अंजाम भुगतने की धमकी दी। डोसी की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी जब्त कर लिए हैं। उधर धीरज का दावा है कि डोसी को धमकाने वाले बदमाश उसने नहीं भेजे। विवादित जमीन उसके रिश्तेदारों की है।
Publish Date: Thu, 24 Jul 2025 07:53:37 PM (IST)
Updated Date: Thu, 24 Jul 2025 07:56:43 PM (IST)
इंदौर के अपराध समाचार।नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। करोड़ों रुपये कीमती जमीन के विवाद में सशस्त्र गुंडे कालोनाइजर के आफिस में घुस गए। भाजयुमो के इशारे पर पहुंचे गुंडों ने कॉलोनाइजर को धमकाया और नेता से बात करवाई। तुकोगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है। धमकाने वाले गुंडों के सीसीटीवी फुटेज निकाले गए है।
घटना तुकोगंज थाना अंतर्गत शिवोम काम्पलेक्स(एमजी रोड़) की है। कॉलोनाइजर अरविंद डोसी ने धीरज ठाकुर और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत की है। भाजयुमो से जुड़ा धीरज जमीनों की खरीद फरोख्त भी करता है। डोसी का आरोप है कि बजरंग पालिया स्थित जमीन पर कॉलोनी विकसित कर रहा हूं।
धीरज उस जमीन को हथियाना चाहता है। डोसी द्वारा जमीन न देने पर धीरज ने दबाव बनाना शुरु कर दिया।उसने बदमाश भेज कर धमकाना शुरु कर दिया।
फिल्मी अंदाज में ऑफिस में घुसे बदमाशों ने धीरज की बात मानने की सलाह दी और अंजाम भुगतने की धमकी दी। डोसी की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी जब्त कर लिए हैं। उधर धीरज का दावा है कि डोसी को धमकाने वाले बदमाश उसने नहीं भेजे। विवादित जमीन उसके रिश्तेदारों की है।