Indore Crime News: घर से कालेज और काम का बोलकर निकले प्रेमी-प्रेमिका, होटल में खाया जहर, दोनों की मौत
Indore Crime News: युवक एक स्टील कंपनी में नौकरी करता था। स्वजन को कॉल कर कहा कि हमने जहर खा लिया है। ...और पढ़ें
By Sameer DeshpandeEdited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sun, 07 May 2023 12:26:07 PM (IST)Updated Date: Sun, 07 May 2023 06:42:34 PM (IST)
Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कालेज और काम का बोलकर घर से निकले युवक-युवती ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। दोनों बापट चौराहा स्थित एक होटल में रुके हुए थे। विजय नगर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
एएसआइ कुलदीप भदौरिया के मुताबिक, न्यू रेवती रेंज निवासी कपिल पुत्र शीलचंद्र और निशा पुत्री अशोक गाठे निवासी बाणगंगा शनिवार शाम होटल हेवन-सेवन में आकर रुके थे। कपिल एक स्टील कंपनी में नौकरी करता था। उसने पिता से कहा था कि कुछ काम करने जा रहा है। निशा कालेज का बोलकर घर से निकली थी।
फोन लगाकर कहा- हमने जहर खा लिया
भाई अमन के मुताबिक, दोपहर दो बजे पापा शीलचंद्र को कॉल किया और कहा कि वह चार बजे घर लौटेगा। चार बजे दोबारा कॉल लगाया तो कपिल की आवाज नहीं निकली। निशा ने कहा कि पापा हमको बचा लो। हमने जहर खा लिया है। जब तक लोग उन्हें निजी अस्पताल ले जा चुके थे। रात में उसकी मौत हो गई। निशा के पिता ने बयान दिए कि उसने खुद कॉल कर जहर खाने की सूचना दी थी। जैसे तैसे होटल ढूंढा और दोनों को अस्पताल भिजवाया, लेकिन उपचार के दौरान मौत हो गई।