इंदौर में कुत्ते के बच्चों को बोरी में भरकर खंबे से मारा, एफआईआर दर्ज
पहले मादा श्वान को डंडे से पीटा। उसके बाद उसके बच्चों को बोरी में भरकर ले गया और बिजली के खंबे से जोर जोर से मारा। दो श्वान की इसमें मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर श्वान के बच्चों का पीएम करवाया है।
Publish Date: Tue, 08 Jul 2025 04:54:49 PM (IST)
Updated Date: Tue, 08 Jul 2025 05:03:00 PM (IST)
इंदौर। आजाद नगर पुलिस ने पिपुल्स फार एनीमल्स की तरफ से मथुरा मैदान(आजादनगर)निवासी मुआबिया के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। आरोपित ने श्वान के बच्चों को बोरे में भरकर बिजली के खंबे से मारा और दो बच्चों की जान ले ली।
पुलिस के मुताबिक फरियादी प्रियांशू जैन(वैभवनगर) ने बताया मुआबिया ने पहले मादा श्वान को डंडे से पीटा। उसके बाद उसके बच्चों को बोरी में भरकर ले गया और बिजली के खंबे से जोर जोर से मारा। दो श्वान की इसमें मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर श्वान के बच्चों का पीएम करवाया है।
पालतू श्वान ने काटा,मालिक पर केस
पलासिया पुलिस ने टेलीफोन नगर निवासी 52 वर्षीय सुरेंद्र लक्ष्मीनारायण नागर की शिकायत पर साकेत नगर निवासी रितिक पाल के खिलाफ केस दर्ज किया है।सुरेंद्र को आरोपित रितिक के पालतू श्वान ने काट लिया।शिकायत करने पर रितिक ने कहा इधर से क्यों निकलते हो।पुलिस ने आरोपित रितिक के विरुद्ध केस दर्ज किया है।