'मुझे तेरा मोबाइल नंबर चाहिये...', वर्ग विशेष के 2 युवकों ने किशोरी को चाकू अड़ाकर धमकाया
पुलिस के अनुसार दोनों युवकों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एक युवक ने किशोरी को उस समय रोका जब वह काम से घर लौट रही थी। तभी किशोरी के पिता वहां पहुंच जाने के बाद एक आरोपित भाग गया। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से आरेापितों को पकड़ लिया गया।
Publish Date: Sun, 25 Aug 2024 08:24:22 AM (IST)
Updated Date: Sun, 25 Aug 2024 07:00:00 PM (IST)
युवक आया और किशोरी से कहा कि मुझे तेरा मोबाइल नंबर चाहिए। - सांकेतिक चित्र।HighLights
- पुलिस के अनुसार पीड़िता का 12 दिन से पीछा कर रहे थे आरोपित।
- हिंदू नाम बताकर युवती से दोस्ती करना चाहता था एक आरोपित।
- युवती के परिजनों ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपितों को पकड़ लिया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। माता-पिता की सक्रियता के चलते किशोरी को लव जिहाद का शिकार बनाने के पहले मुस्लिम युवक पकड़े गए हैं। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, रहवासी और किशोरी के स्वजन ने आरोपितों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित 12 दिन से 16 वर्षीय किशोरी का पीछा कर रहे थे। चाकू अड़ाकर मोबाइल नंबर मांग रहे थे।
दुकान पर काम करती है किशोरी
इंदौर की विजयनगर पुलिस के मुताबिक शहर के रोबोट चौराहा निवासी किशोरी एबी रोड स्थित 21-माॅल के पास कपड़े की दुकान पर काम करती है। करीब 12 दिन पूर्व वह रात 10:30 बजे दुकान बंद कर पैदल अपने घर जा रही थी। कुछ दूर बाद एक युवक आया और किशोरी से कहा कि मुझे तेरा मोबाइल नंबर चाहिए। उसने अपना नाम राकी राजपूत बताया था।
इस दौरान युवक किशोरी को चाकू भी दिखा रहा था, तभी किशोरी के पिता वहां पहुंच गए तो आरोपित भाग गया। किशोरी ने माता-पिता को पूरा घटनाक्रम बताया। किशोरी ने कहा कि आरोपित से जान का खतरा है। शुक्रवार को योजना के अनुसार, किशोरी की मां पीछे-पीछे आ रही थी। जैसे ही आरोपित साथी के साथ आया, उसकी मां और पिता ने पकड़ लिया।
पूछताछ में पता चले नाम
हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। दोनों आरोपितों को पकड़कर थाने ले गए। पूछताछ करने पर कहा कि उसका नाम राकी राजपूत नहीं बल्कि रिजवान खान है। दूसरा साथी भी मोहसिन खान निकला। आरोपित दिल्ली और मुरादाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस ने एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया है। उससे भी पूछताछ चल रही है। मोहसिन और रिजवान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है।