जानिए कौन हैं प्रवीण कक्कड़ और राजेंद्र मिगलानी, जिनके घर पड़ा आयकर छापा
जानिए कौन है ये दोनों शख्स जिन्हें कमलनाथ का सबसे करीबी माना जाता है।
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 07 Apr 2019 12:05:32 PM (IST)
Updated Date: Sun, 07 Apr 2019 03:21:53 PM (IST)

इंदौर। दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के ठिकानों पर छापा मारा है। इसमें सीएम के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ और सलाहकार राजेंद्र मिगलानी का नाम आ रहा है। जानिए कौन है ये दोनों शख्स जिन्हें कमलनाथ का सबसे करीबी माना जाता है।
प्रवीण कक्कड़
कभी मध्यप्रदेश पुलिस में अधिकारी रहे प्रवीण कक्कड़ 2004 में नौकरी छोड़कर अपना बिजनेस शुरू किया था। इस दौरान वे कांग्रेस पार्टी से जुड़ गए और कांतिलाल भूरिया के ओएसडी बने। बताया जाता है कि भूरिया के मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ रहने के दौरान जब विधानसभा चुनाव हुए तब प्रवीण कक्कड़ ने ही फंड मैनेजमेंट का काम किया था। 2015 में हुए जब प्रधानमंत्री मोदी की लहर थी उस दौरान कक्कड़ की रणनीति से ही कांतिलाल भूरिया ने रतलाम-झाबुआ सीट पर जीत दर्ज की थी। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद वे कमलनाथ से जुड़ गए और दिसंबर 2018 में सीएम के ओएसडी बने।
राजेंद्र मिगलानी
ये करीब 30 वर्ष से कमलनाथ से जुड़े हैं। जब कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने मिगलानी को अपना सलाहाकार नियुक्त किया। सीएम से कौन- कब मिलेगा इसके साथ ही उनके अन्य कामों को भी मिलगानी ही संभालते हैं। आयकर विभाग ने मिगलानी के दिल्ली में ग्रीन पार्क कॉलोनी स्थित घर पर कार्रवाई की है।