Train From Indore: इंदौर-वैष्णोदेवी स्पेशल ट्रेन के बढ़ाए फेरे, अब दोनों दिशाओं में लगेंगे सात-सात फेरे
Train From Indore: पहले दो-दो फेरों का परिचालन किया जाना था।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 16 May 2023 11:21:53 AM (IST)
Updated Date: Tue, 16 May 2023 12:22:40 PM (IST)

Train From Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पश्चिम रेलवे ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को देखते हुए इंदौर से वैष्णोदेवी तक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। ट्रेन पहले दोनों दिशाओं में दो-दो फेरे लगाने वाली थी, लेकिन वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक हैं, इसलिए ट्रेन के फेरों में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन अब दोनों शहरों में सात-सात फेरे पूरे करेगी।
ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान गाड़ियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर इंदौर से वैष्णोदेवी कटरा के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09321 इंदौर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 17 मई से 28 जून तक इंदौर से प्रतिदिन बुधवार को रवाना होगी। इंदौर से रात्री 11.30 बजे रवाना होकर, देवास, उज्जैन, नागदा होते हुए शुक्रवार को रात्री 12.30 कटरा पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09322 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 19 मई से 30 जून तक श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से प्रति शुक्रवार को 3.50 बजे चलकर शनिवार को 7.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर जंक्शन, मथुरा जंक्शन, दिल्ली सफदरजंग, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी एवं उधमपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में तीन सेकंड एसी, 12 थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास, तीन स्लीपर एवं 02 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।