Ayushman Yojana Scam: आयुष्मान भारत योजना से इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कालेज को किया बाहर
Ayushman Yojana Scam: कार्रवाई : राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की टीम को जांच के दौरान मिली थीं कई गड़बड़ियां।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 22 Mar 2023 12:15:51 PM (IST)
Updated Date: Wed, 22 Mar 2023 12:15:51 PM (IST)

Ayushman Yojana Scam: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। आयुष्मान योजना में शहर के कई अस्पातालों की भारी गड़बड़ियां सामने आई हैं। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की टीम जांच के लिए इंदौर आई थी। जांच में गड़बड़ी मिलने पर इंडेक्स मेडिकल कालेज को आयुष्मान योजना से बाहर कर दिया है।
दरअसल 5 मार्च को भोपाल से आई टीम इंडेक्स मेडिकल कालेज में जांच करने के लिए पहुंची थी। जांच के दौरान यहां भारी गड़बड़ियां सामने आई थीं। यहां पिता के आयुष्मान कार्ड पर बच्चे का इलाज किया जा रहा था। साथ ही मामूली बुखार में ही कई लोगों को यहां 20 दिनों तक भर्ती रखा पाया गया। आयुष्मान भारत योजना में भारी गड़बड़ी मिलने पर योजना का संचालन करने वाले राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इंडेक्स मेडिकल कालेज की योजना के अंतर्गत संबद्धता निलंबित कर दी है।
Ayushman Yojana Scam: पिता के कार्ड पर कर रहे थे बच्चों का इलाज
निलंबन अवधि में अस्पताल योजना के अंतर्गत मरीजों का उपचार नहीं कर सकेगा। इंडेक्स के अलावा भी शहर के छह अन्य अस्पतालों में प्राधिकरण की टीम ने जांच की थी। इन अस्पतालों में भी अनियमितताएं मिली थीं। यहां से जब्त दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इससे बाद इनकी संबद्धता खत्म करने का निर्णय भी हो सकता है। जिन अस्पतालों के दस्तावेजों में धोखाधड़ी साबित होगी, उन पर एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी।
Ayushman Yojana Scam: मामूली बीमारी में 20 दिनों तक मरीजों को रखा था भर्ती
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आनलाइन पोर्टल के अनुसार इंडेक्स मेडिकल कालेज से संबद्ध अस्पताल में लगभग 500 मरीज पंजीकृत थे, जबकि मौके पर जांच दल को मौके पर 76 मरीज ही मिले। शेष मरीजों के बारे में अस्पताल प्रबंधन संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। अनावश्यक रूप से ऐसे मरीज गहन चिकित्सा इकाई में उपचाररत पाए गए, जिन्हें भर्ती करने और गहन चिकित्सा की आवश्यकता ही नहीं थी। बिना जरूरत मरीजों को अधिक समय तक भर्ती रखा गया। सामान्य बीमारी के मरीजों को भी भर्ती किया।