India Smart City Contest 2020: इंदौर। नईदुनिया प्रतिनिधि। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा इंडिया स्मार्ट सिटी कांटेस्ट-2020 के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए। इसमें इंदौर को सात अवार्ड मिले, इन सभी श्रेणियों में वह चैंपियन रहा। खास बात यह रही कि राउंड-1 में चुनी गई स्मार्ट सिटी में इंदौर का नंबर पहला रहा, वहीं सभी राउंड में चुनी गई स्मार्ट सिटी में इंदौर, सूरत के साथ ओवरआल चैंपियन बना। इनोवेशन अवार्ड श्रेणी की इनोवेटिव आइडिया अवार्ड थीम में भी इंदौर देश में नंबर वन रहा, वहीं मप्र क्रियान्वयन के मामले में देशभर के राज्यों में नंबर दो पर रहा। केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वर्चुअल मीट के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में कांटेस्ट के परिणाम घोषित किए। यह प्रतियोगिता स्मार्ट सिटी मिशन के छह साल पूरे होने पर आयोजित की गई थी। विभिन्ना श्रेणियों में स्मार्ट सिटी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए अवार्ड दिए गए। सीएम शिवराज सिंह चौहान व नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्टेट टीम, स्मार्ट सिटी कंपनियों व नागरिकों को बधाई दी है।
1 पहले दौर के स्मार्ट शहर : इंदौर नंबर-एक
2 प्रोजेक्ट क्रियान्वयन: तीन दौर के स्मार्ट शहरों में इंदौर नंबर-एक
3 बिल्ट एन्वायर्नमेंट थीम : इंदौर का 56 दुकान प्रोजेक्ट प्रथम
4 सैनिटेशन थीम : इंदौर और तिरुपति को म्युनिसिपल वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम थीम में पहला स्थान
5 कल्चर थीम : कंजर्वेशन आफ बिल्ट हैरिटेज में भी इंदौर नंबर-एक
6 इकोनामी थीम : कार्बन क्रेडिट फाइनेंसिंग मैकेनिज्म के लिए इंदौर को पहला पुरस्कार
7 इनोवेशन श्रेणी : कार्बन क्रेडिट फाइनेंसिंग मैकेनिज्म में पहला अवार्ड
पुरस्कृत : कार्बन क्रेडिट में दो अवार्ड जीते।
मध्य प्रदेश के सात में से 5 स्मार्ट शहरों को 11 अवार्ड मिले
मध्य प्रदेश के सात में से पांच स्मार्ट शहरों को विभिन्न श्रेणियों में कुल 11 अवार्ड मिले, वहीं मध्य प्रदेश को राज्यों की श्रेणी में दूसरा स्थान मिला। प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर कुल 20 में से 11 अवार्ड मिले।
मध्य प्रदेश के इन चार शहरों को भी दिए गए अवार्ड
1. जबलपुर : राउंड एक में चुने गए शहरों में जबलपुर को सिटी अवार्ड श्रेणी में देश में तीसरा स्थान।
2. सागर : राउंड तीन में चुने गए शहरों में सागर को सिटी अवार्ड श्रेणी में दूसरा स्थान।
3. भोपाल : राजधानी को प्रोजेक्ट अवार्ड श्रेणी में चेन्नई के साथ क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए पहला अवार्ड।
4. ग्वालियर : प्रोजेक्ट अवार्ड श्रेणी में ग्वालियर को डिजिटल म्यूजियम के लिए तीसरा पुरस्कार।