नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर (Indian Railway)। पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान मध्य प्रदेश द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक मांग पत्र भेजा गया है। जिसमें उत्तर भारत की ओर चलने वाली ट्रेनों को विस्तारित करने और नई ट्रेन चलाने की मांग की गई है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे एक पत्र में पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान मध्य प्रदेश के अध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह और महासचिव केके झा ने कहा कि पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान द्वारा विगत दो दशकों में अनेक बार रेल मंत्रियों को इंदौर से दरभंगा/जयनगर के बीच एक सुपरफास्ट ट्रेन नियमित रूप से चलाने की मांग की जाती रही है।
उनकी मांगों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है, बावजूद इसके कि इंदौर, मालवा क्षेत्र में लाखों की संख्या में अप्रवासी पूर्वांचल के लोग निवास करते हैं। झा ने कहा कि रेलवे मंत्रालय की अनदेखी से इंदौर एवं मालवांचल में रह रहे लाखों पूर्वांचलवासी आक्रोशित हैं। रेल मंत्रालय द्वारा इस दिशा में दो दशक बाद भी कोई कारवाई नहीं की गई है।
संस्थान ने अप्रवासी पूर्वांचल के लोगों की मांग को देखते हुए रेल मंत्री से एक बार फिर यथाशीघ्र ट्रेन चलाने की मांग की है। जिससे कि इंदौर, मालवा एवं पश्चिमी निमाड़ में निवास कर रहे लाखों की संख्या में अप्रवासी बिहार के लोगों को अपने पैतृक राज्य के विभिन्न जिलों में जाने में सुगमता हो।
पहले भी कई बार की गई मांग
पहले भी कई बार पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं सांसद सुमित्रा महाजन, स्थानीय सांसद शंकर लालवानी, दरभंगा सांसद गोपाल ठाकुर, झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल तथा मधुबनी सांसद अशोक कुमार यादव को इसके लिए पत्र लिखा गया है। रेल मंत्री को भी लेटर लिखकर इंदौर से दरभंगा/ जयनगर तक ट्रेन चलाने की मांग की गई है। - केके झा, महासचिव, पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान मध्य प्रदेश