Indian Railway : सातों दिन एक ही रूट से चलेगी इंदौर-पुणे एक्सप्रेस
Indian Railway नए टाइम टेबल में ट्रेन को सातों दिन वसई रोड कल्याण होकर चलाने की व्यवस्था की जा रही है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Fri, 23 Oct 2020 08:48:09 AM (IST)
Updated Date: Fri, 23 Oct 2020 08:48:09 AM (IST)

इंदौर Indian Railway । रेलवे ने इंदौर-पुणे एक्सप्रेस दो आलग-अलग रूट के बजाय एक ही रूट से चलाने का फैसला ले लिया है। नया टाइम टेबल लागू होने के साथ ही यह बदलाव भी लागू हो जाएगा। अभी इंदौर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में पांच दिन वसई रोड-कल्याण होकर और दो दिन पनवेल होकर चलाई जाती है। नए टाइम टेबल में ट्रेन को सातों दिन वसई रोड कल्याण होकर चलाने की व्यवस्था की जा रही है।
पुणे एक्सप्रेस वाया पनवेल होकर गुजरना बंद हो जाएगी। अभी दोनों ट्रेन अलग-अलग समय पर चलती हैं, लेकिन नई व्यवस्था से पुणे ट्रेन सातों दिन एक ही समय पर चला करेगी। इंदौर से शाम को चलकर पनवेल होते हुए अगले दिन दोपहर में पुणे पहुंचने वाली ट्रेन के कारण यात्रियों का आधा दिन सफर में खराब हो जाता है। अब सातों दिन एक समय पर चलने से यात्री इंदौर से दोपहर ढाई बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह आठ बजे पुणे पहुंच जाएंगे।
दिसंबर-जनवरी में लागू होगा नया टाइम टेबल
रेलवे बोर्ड पैसेंजर एमिनिटीज कमेटी के पूर्व सदस्य नागेश नामजोशी ने पुणे ट्रेन के रूट परिवर्तन की पुष्टि करते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधा के लंबे समय से यह मांग की जा रही थी। सातों दिन एक ही समय पर चलने से यात्रियों को बहुत सुविधा होगी। उम्मीद है कि रेलवे का नया टाइम टेबल दिसंबर या जनवरी से लागू हो जाएगा।