Indian Railways: नवंबर तक पूरा करें बरलाई-लक्ष्मीबाई नगर दोहरीकरण के अधूरे कार्य
Indian Railways: इंदौर के आसपास चल रही रेल परियोजनाओं का पश्चिम रेलवे के जीएम मिश्र ने किया निरीक्षण।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 08 Nov 2023 08:28:20 AM (IST)
Updated Date: Wed, 08 Nov 2023 10:52:54 AM (IST)
टीही रेलवे सुरंग का निरीक्षण करने पहुंचे पश्चिम रेलवे के जीएम मिश्र और रतलाम मंडल के डीआरएम। -सौजन्य रेलवेHighLights
- रेलवे द्वारा इंदौर के आसपास चल रही रेल परियोजनाओं की सतत समीक्षा की जा रही है।
- राऊ-महू और बरलाई-लक्ष्मीबाई नगर के बीच दिसंबर तक पूरा होना है दोहरीकरण।
- महू से सनावद के बीच गेज परिवर्तन का कार्य तीन चरणों में किया जा रहा है।
Indian Railways: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर-देवास-उज्जैन रेल खंड में आखरी चरण में बरलाई से लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के बीच 27 किमी हिस्से में दोहरीकरण का कार्य जारी है। 27 किमी लंबे रेल खंड में दिसंबर के आखरी तक कार्य पूरा कर ट्रेन संचालन के लिए परीक्षण किया जाना है। मंगलवार को पश्चिम रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्र ने इस रेल खंड का निरीक्षण किया। उन्होंने अधूरे कार्य नवंबर के आखरी तक पूरे करने के निर्देश दिए। मिश्र ने टीही-पीथमपुर सुरंग के अंदर जाकर अब तक हुए कार्य का अवलोकन किया। इस सुरंग के पूरा होने के बाद धार तक रेल का संचालन हो सकेगा।
![naidunia_image]()
रेलवे द्वारा
इंदौर के आसपास चल रही रेल परियोजनाओं की सतत समीक्षा की जा रही है। रेलवे ने लंबे समय से लंबित इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए बजट में बड़ी राशि का आवंटन भी किया है। इसके बाद से इंदौर-दाहोद रेल लाइन, महू-राऊ दोहरीकरण और महू-सनावद गेज परिवर्तन का कार्य जारी है। पश्चिम रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्र मंगलवार को इंदौर-दाहोद रेल लाइन के कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही टीही-पीथमपुर सुरंग का अंदर जाकर निरीक्षण किया।
तीन किमी लंबी रेल सुरंग में दोनों तरफ से एक-एक किमी तक कार्य पूरा हो चुका है। मिश्र ने बचे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान
रतलाम मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार, पश्चिम रेलवे के चीफ इंजीनियर धीरज कुमार सहित रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
महू स्टेशन और ओंकारेश्वर रेलवे पुल का निरीक्षण
महू से सनावद के बीच गेज परिवर्तन का कार्य तीन चरणों में किया जा रहा है। इसका निरीक्षण करने पहुंचे पश्चिम रेलवे के जीएम मिश्र ने पहले महू स्टेशन का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने पातालपानी तक चल रहे गेज परिवर्तन कार्य का निरीक्षण किया। इस रेल खंड में सबसे मुश्किल पातालपानी से बलवाड़ा के बीच 65 किमी हिस्से में कार्य समय पर शुरू करने के निर्देश दिए। ओंकारेश्वर में पुराने रेलवे पुल के स्थान पर बनाए जा रहे नए पुल का निरीक्षण भी किया।
अगले साल धार तक रेल चलाने का लक्ष्य
रेलवे सूत्रों का कहना है कि 15 साल से लंबित इंदौर-दाहोद रेल लाइन कार्य को अगले साल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए टीही से धार तक अर्थवर्क पूरा होने के बाद रेल पटरिया बिछाई जा रही है। साल 2024 तक इंदौर से धार के बीच ट्रेन चलाने की लक्ष्य रखा गया है। इसमें सबसे बड़ी बाधा टीही में बन रही तीन किमी लंबी सुरंग है। सुरंग का एक किमी हिस्से में काम बाकी है।