Indian Railways: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से चलने वाली डा. आम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस सात सितंबर को इंदौर से चलकर कामाख्या के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन उत्तर रेलवे में परिवर्तित मार्ग से चलेगी ट्रेन वाया अतरौली रोड-जौनपुर-जाफराबाद-सुल्तानपुर रेल खंड से चलेगी। ट्रेन वाराणसी यार्ड में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर कैंट-कुसम्ही खंड के बीच नान-इंटरलाकिंग कार्य के विस्तार और उत्तर रेलवे के वाराणसी यार्ड में 15 अक्टूबर तक यार्ड रिमाडलिंग के संबंध में नान-इंटरलाकिंग (एनआई) कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेने निरस्त, डायवर्ट, शार्ट टर्मिनेट और शार्ट ओरिजिनेट की गई हैं। 7, 14, 21, 28 सितंबर तथा 5 एवं 12 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 19305 डॉ. आम्बेडकर नगर- कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया अतरौली रोड-जौनपुर जं.-जाफराबाद जं.-सुल्तानपुर जं. चलेगी।
वहीं 3, 10, 17, 24 सितंबर और 1, 8 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 19306 कामाख्या-डा. आम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया अतरौली रोड-जौनपुर जंक्शन-जाफराबाद जं.-सुल्तानपुर जं. चलेगी। ट्रेन के संचालन समय और दिन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। सिर्फ उत्तर रेलवे के वाराणसी यार्ड में निर्माण कार्य के कारण ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया गया है। सितंबर से अक्टूबर तक आधार दर्जन ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। कई ट्रेनों को निरस्त भी किया गया है। साथ ही कुछ देने वाराणसी से पहले शार्ट टर्मिनेट की गई है।