नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indian Railways)। उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन और न्यू परिथला डीएफसीसी यार्ड को कनेक्टिविटी देने के लिए प्रस्तावित ब्लाक के चलते इंदौर से चलने वाली मालवा, इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी और इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस सितंबर माह में अलग-अलग दिनों में निरस्त रहेंगी।
साथ ही कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। इसमें मालवा एक्सप्रेस 13 दिन निरस्त रहेगी। रतलाम मंडल के अनुसार महू से मां वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली मालवा एक्सप्रेस चार से 16 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
इसी तरह मां वैष्णो देवी कटरा से चलकर महू आने वाली मालवा एक्सप्रेस छह से 18 सितंबर तक निरस्त की गई है। जबकि इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस 6, 10 और 13 सितंबर को निरस्त रहेगी।
इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (20957) छह, आठ, 11, 13 और 15 सितंबर को और नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस (20958) सात, नौ, 12, 14 और 16 सितंबर को निरस्त रहेगी।
वहीं इंदौर-दिल्ली इंटरसिटी(12415) पांच से 16 सितंबर तक वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी-नई दिल्ली चलेगी। वापसी में यह ट्रेन छह से 17 सितंबर वाया नई दिल्ली-रेवाड़ी-जयपुर-सवाई माधोपुर चलेगी।
मप्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के नए एमडी एस. कृष्ण चैतन्य बुधवार को इंदौर पहुंचे। उन्होंने सुपर कॉरिडोर पर मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर एससी-तीन स्टेशन से गांधी नगर डिपो तक मेट्रो में बैठकर सफर के साथ निरीक्षण भी किया।
उन्होंने मेट्रो के अधिकारियों व कांट्रेक्टर की बैठक भी ली और स्टेशन के प्रवेश व निकासी स्थल के निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बता दें कि गत दिनों बारिश के दौरान मेट्रो के डिपो में जल जमाव की परेशानी बढ़ गई थी। इस वजह से एमडी ने डिपो परिसर में उचित जल निकासी प्रणाली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मेट्रो के शहर में प्रस्तावित अंडर ग्राउंड रूट का निरीक्षण किया। उन्होंने मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के परिचालन के लिए जरूरी साधन जैसे स्टेशन कंट्रोल रूम, टिकट आफिस मशीन रूम, सिग्नलिंग ईक्विपमेंट रूम, टेलीकॉम इक्विपमेंट रूम की जानकारी भी ली।
स्टेशनों पर सिविल वर्क के साथ सिस्टम कार्य को भी जल्द पूरा करने को कहा। डिपो के निरीक्षण यार्ड, प्रशासनिक भवन, टेस्ट ट्रैक का मुआयना भी किया।
सुपर कॉरिडोर से रेडिसन चौराहे के बीच मेट्रो रेल प्रबंधन निर्माण कार्य के लिए शेड लगाए गए हैं। अब जिन हिस्सों में निर्माण कार्य पूर्णता पर है, उनमें मेट्रो के पास से गुजरने वाली सड़कों पर यातायात के सुचारु रूप से संचालन के लिए मेट्रो के एमडी ने खराब हो चुकी सड़कों के पुनर्निर्माण और अनावश्यक बेरिकेड हटाने के निर्देश भी दिए।
एमडी एस. कृष्ण चैतन्य ने सभी अधिकारियों, जनरल कंसल्टेंट के प्रतिनिधियों एवं संवेदकों को तय समय में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए, जिससे आमजन के लिए मेट्रो की सुविधा जल्द से जल्द मुहैया हो सके।