Indian Railways: दीपावली के लिए पश्चिम रेलवे सूरत से सूबेदारगंज तक चलाएगा स्पेशल ट्रेन
Indian Railways: इंदौर से जयपुर के बीच भी दीपावली से पहले चलेगी ट्रेन। इस ट्रेन में थर्ड एसी एवं स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे तथा एलएचबी रैक से चलेगी।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 28 Oct 2023 11:54:02 AM (IST)
Updated Date: Sat, 28 Oct 2023 03:06:10 PM (IST)
इंदौर से जयपुर के बीच भी दीपावली से पहले चलेगी ट्रेन।HighLights
- पश्चिम रेलवे सूरत से सूबेदारगंज तक स्पेशल ट्रेन चलाएगा।
- यह ट्रेन 20 कोच के साथ चलेगी और करीब दो हजार यात्री एक बार में सफर कर सकेंगे।
- ट्रेन का संचालन तीन से 25 नवंबर तक किया जाएगा।
Indian Railways: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। दीपावली के त्यौहार के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। पश्चिम रेलवे सूरत से सूबेदारगंज तक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 20 कोच के साथ चलेगी और करीब दो हजार यात्री एक बार में सफर कर सकेंगे। ट्रेन का संचालन तीन से 25 नवंबर तक किया जाएगा। इंदौर से जयपुर के बीच भी स्पेशल किराये के साथ ट्रेन चले।
त्योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए
रतलाम मंडल से होकर सूरत-सूबेदारगंज-सूरत स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराये के साथ किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09117 सूरत सूबेदारगंज स्पेशल तीन से 24 नवंबर तक सूरत से प्रति शुक्रवार को सुबह 6 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद सुबह 10.20, रतलाम दोपहर एक 1.05 बजे, उज्जैन दोपहर 3.15 बजे एवं मक्सी शाम 4.40 बजे होते हुए प्रति शनिवार को 8.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09118 सूबेदारगंज सूरत स्पेशल चार से 25 नवंबर तक सूबेदारगंज से प्रति शनिवार को शाम 7.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी 11.40, उज्जैन दोपहर 12.30 एवं रतलाम दोपहर 2.30 बजे एवं दाहोद शाम 4.01 बजे होते हुए रात 8 बजे बजे सूरत पहुंचेगी।
यहां रहेंगे ठहराव
इस ट्रेन का दोनों दिशाओ में भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम,
उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, बदरवास, शिवपुरी,
ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी एवं फतेहपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में थर्ड एसी एवं स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे तथा एलएचबी रैक से चलेगी।
दो हजार यात्री कर सकेंगे सफर
त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही इस ट्रेन में कुल 20 कोच रहेंगे, जिसके एक ओर की यात्रा में लगभग 1600 से अधिक यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। गाड़ी संख्या 09117 सूरत सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन के लिए 29 अक्टूबर से सभी यात्री आरक्षण केंद्रों एवं आईआरसीटीसी वेबसाइट पर टिकट बुकिंग की सुविधा आरंभ होगी।