
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर में सिटी बस और आइ बस का संचालन करने वाले एआइसीटीएसएल के नए संचालन मॉडल से शहर में 400 बसें बढ़ जाएंगी। इससे शहर के लाखों यात्रियों को फायदा होगा। इस मॉडल में एआइसीटीएसएल दो एजेंसियों के माध्यम से बसों का संचालन करवाएगा और उसे बिना कुछ निवेश किए 21 लाख रुपये महीने का फायदा होगा। अगले 10 महीने में 400 बसें और चलने लगेंगी जिसके बाद बसों की संख्या 790 तक हो जाएगी। अभी शहर में एआइसीटीएसएल के अंतर्गत करीब 390 बसें चलती हैं।
एआइसीटीएसएल के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि शुक्रवार रात हमारी बोर्ड बैठक हुई। इसमें 400 और बसों को चलाने की मंजूरी दी गई है। इसके लिए बोली लगाने वाली दो एजेंसियों को ठेका दिया गया है। सोनी ने बताया कि इसके टेंडर 2019 में हो चुके थे, लेकिन कोरोना के कारण यह प्रक्रिया अटक गई थी। बैठक में संभागायुक्त, कलेक्टर, आइडीए सीईओ सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
यह है नया मॉडल
सोनी के मुताबिक इस नए मॉडल में जिस पहली कंपनी को ठेका दिया है वह 10 माह में 400 बसें शहर में लेकर आएगी। यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 32 सीटर नॉन एसी बसें होंगी। इनमें से 222 बसें 17 नए रूट पर चलेंगी। शेष बसें वर्तमान रूटों पर चलेंगी। यह कंपनी बसों को लाने से लेकर बसों का मेंटनेंस, चालकों का प्रबंध और संचालन करेगी। इसके बदले में हम उसे प्रति किलोमीटर 31 रुपये 50 पैसे का भुगतान करेंगे। हर दिन बस औसतन 200 किलोमीटर चलेगी।
सोनी ने बताया कि दूसरी कंपनी इन बसों में यात्रियों से किराया वसूलने, एप्लीकेशन बनाने आदि का काम करेगी। इसके बदले में कंपनी हमें प्रति किलोमीटर 32 रुपये 40 पैसे का भुगतान करेगी। हमें इससे 90 पैसे प्रति किलोमीटर का फायदा हो जाएगा।