Indore Airport: विदेशी से आने वाले यात्री इंदौर एयरपोर्ट पर नहीं बोल सकेंगे झूठ, पहले ही मिल जाएगी जानकारी
Indore Airport: मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखकर अब विदेश से आने वाले यात्रियों पर सख्ती की जा रही है।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Sat, 06 Mar 2021 01:30:33 PM (IST)
Updated Date: Sat, 06 Mar 2021 01:38:19 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Indore Airport। मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखकर अब विदेश से आने वाले यात्रियों पर सख्ती की जा रही है। उन्हें 14 दिन तक क्वारेंटाइन रहना होगा। यह यात्री इंदौर एयरपोर्ट पर गलत जानकारी नहीं दे सकेंगे। जिस भारतीय एयरपोर्ट से वे लोग आ रहे हैं। वहां से जानकारी इंदौर एयरपोर्ट को जानकारी मिल जाएगी। उक्त यात्री विदेश से आ रहा है। इंदौर में अभी कोई सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट नहीं है। विदेश से आने वाले यात्री अभी देश के बड़े एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू आदि में ही आ रहे है। यहां से इंदौर की सीधी फ्लाइट है। कोरोना के चलते इंदौर आने वाले घरेलू यात्रियों से एक सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म भरवाया जा रहा है। इसकी जानकारी पहले की तरह इंदौर 311 एप पर लोड की जाएगी। जिससे पूरी जानकारी होगी। विदेश से आने वाले यात्री 14 दिन क्वारेंटाइन रहेंगे।
इसके अलावा इंदौर आने से पहले वे जिस एयरपोर्ट पर आए हैं। वहां से जानकारी मिल जाएगी। यात्री विदेश से आपके एयरपोर्ट पर आ रहा है। जल्द ही यह व्यवस्था लागू की जाएगी। इससे यात्री यहां पर झूठ नहीं बोल सकेंगे कि वे विदेश से नहीं आए हैं। गौरतलब है कि बीते साल मार्च में जब शहर में कोराना संक्रमण फैला था,तब यह आरोप लगा था कि यह कोरोना एयरपोर्ट के कारण फैला है। दुबई से आने वाली एक मात्र उड़ान के यात्रियों की स्क्रीनिंग तो की गई थी, लेकिन दिल्ली-मुंबई और दूसरे शहरों से आने वाली उड़ानों के यात्रियों की कोई जांच नहीं की गई थी।