Indore Airport: एक अगस्त से बंद होगी इंदौर से जोधपुर, उदयपुर और नासिक की उड़ान
इसी वर्ष जनवरी में 95 से 98 के करीब उड़ानें संचालित हो रही थी। गौरतलब है कि इससे पहले इंदौर एयरपोर्ट से जम्मू, शिर्डी, सुरत, राजकोट, प्रयागराज जैसे शहरों की सीधी उडा़नें बंद हो चुकी है।विगत माह वहीं अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता शहरों की एक-एक उडा़नों को बंद किया जा चुका है।
Publish Date: Wed, 30 Jul 2025 09:24:52 PM (IST)
Updated Date: Wed, 30 Jul 2025 09:27:40 PM (IST)
इंदौर एयरपोर्ट।HighLights
- इंदौर का तीन शहरों से टूट जाएगा सीधा हवाई संपर्क।
- यात्रियों को अन्य शहर जाकर यहां की यात्रा करना होगी।
- इंदौर एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या 80 से कम हो जाएगी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर का एक अगस्त से तीन शहरों से सीधा हवाई संपर्क टूट जाएगा। इंडिगों विमान कंपनी द्वारा जोधपुर, जयपुर और नासिक की उड़ानें बंद की जा रही है। विमान कंपनी ने एक माह पहले ही एक अगस्त से इसकी बुकिंग बंद कर दी थी। इंदौर से तीनों शहरों के लिए एक-एक सीधी उड़ानें संचालित की जा रही थी, लेकिन अब यह भी बंद हो जाएगी। ऐसे में अब इंदौर के यात्रियों को अन्य शहर जाकर यहां तक की हवाई यात्रा करना होगी।
![naidunia_image]()
- इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से एक अगस्त से तीन शहरों जोधपुर, उदयपुर और नासिक की सीधी उड़ानें बंद हो जाएगी।
- जोधपुर के लिए सप्ताह में सातों दिन उड़ानें संचालित हो रही थीं, लेकिन नासिक और उदयपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन संचालित होती थी।
- अब इन उड़ानों के बद होने के बाद यात्रियों को रेल मार्ग या सड़क मार्ग से आना जाना करना होगा।
- इन उडा़नों के बंद होने से इंदौर एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या भी कम होकर 80 से कम हो जाएगी।
प्रदेश के अन्य एयरपोर्ट से भी नहीं हैं उड़ानें
जोधपुर, उदयपुर और नासिक एयरपोर्ट के लिए प्रदेश में सिर्फ इंदौर एयरपोर्ट से ही सीधी उड़ानें संचालित हो रही थी। प्रदेश के भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर एयरपोर्ट से भी इन तीनाें शहरों के लिए सीधी उडा़नें संचालित नहीं होती हैं। इंदौर से भी उड़ानें बंद होने से इन शहरों की यात्रा रेल मार्ग या सड़क मार्ग से करना होगी। इसमें यात्रियों को अधिक समय लगेगा।
विंटर सीजन में बढ़ सकती है उड़ानें
इंदौर एयरपोर्ट पर फिलहाल रनवे सुधार के कारण आठ घंटे रात्रि 10.30 बजे से सुबह 6.30 बजे तक उड़ानों का संचालन बंद किया गया है।विंटर सीजन से पहले रनवे सुधार कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है। ऐसे में विंटर सीजन में फिर से उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। विमान कंपनी का कहना है कि यह तीनों उडा़नें बंद की जा रही है, लेकिन विंटर सीजन में फिर से शुरू होगी।
यह उड़ानें होगी बंद
- जोधपुर उड़ान - 6ई 7358/7358 उडा़नें जो इंदौर से जोधपुर के बीच चलती हैं।
- उदयपुर उडा़न - 6ई 7424/7438 उडा़ने जो इंदौर से उदयपुर के बीच चलती हैं।
- नासिक उड़ान - 6ई 7155/7109 उड़ाने जो इंदौर से नासिक के बीच चलती हैं।