Indore Ajmer Train: इंदौर और अजमेर के बीच ट्रेन फिर से शुरू करने की मांग
Indore Ajmer Train: अजमेर में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के दो पवित्र विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल हैं। ख्वाजा साहब का उर्स भी 8 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजित होगा।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Sun, 24 Jan 2021 07:40:26 AM (IST)
Updated Date: Sun, 24 Jan 2021 08:14:30 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Indore Ajmer Train। इंदौर और अजमेर के बीच बंद हो चुकी ट्रेन को फिर से शुरू करने की मांग की गई है। अगले महीने होने वाले उर्स के पहले इसे शुरू करने पर हजारों लोग इसका फायदा ले सकेंगे। भाजपा नेता एवं क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता समिति मुंबई के पूर्व सदस्य जगमोहन वर्मा ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को यह पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने मांग की है कि अजमेर में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के दो पवित्र विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल हैं। ख्वाजा साहब का उर्स भी 8 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजित होगा। बड़ी संख्या में लोग पुष्कर भी जाते हैं। वर्मा ने बताया कि हम केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम एवं सांसद शंकर ललवानी को 24 जनवरी को अनुरोध पत्र देंगे।
उन्होंने बताया कि हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती साहब का 809 वां उर्स अजमेर में 8 फरवरी से शुरू होगा, जिसमें लाखों की संख्या में जायरीन अजमेर शरीफ में आवागमन करते हैं। लॉक डॉउन के पहले तक इंदौर से 7 जोड़ी ट्रेनें अजमेर के लिए चलती थी। कुछ माह पूर्व इंदौर से लिंक एक्सप्रेस ट्रेन में 7 कोच लगते थे। उसे भी रेलवे प्रशासन ने बंद कर दिया है। अब इंदौर से सुबह एकमात्र ट्रेन जोधपुर एक्सप्रेस अजमेर होकर चल रही है, जो पर्याप्त नहीं है। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्मा ने मांग कि इंदौर से अजमेर के लिये प्रतिदिन सीधी ट्रेन चलाई जाए। जिससे विश्व विख्यात तीर्थ स्थल पुष्कर जी एवं अजमेर शरीफ जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके।