इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Trains from Indore। अंबाला रेल मंडल के सरहिंद स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य किए जाने के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल की इंदौर-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस का मार्ग मंगलवार से परिवर्तित किया जाएगा। इंदौर से 29 जून को चलने वाली इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 09325) वाया चंडीगढ़-सानव्हाल चलेगी, जबकि एक जुलाई को अमृतसर से चलने वाली अमृतसर-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 09326) अपने तय मार्ग पर चलेगी।
कुछ स्टेशनों पर पटना-इंदौर एक्सप्रेस के आने-जाने के समय में बदलाव
रतलाम रेल मंडल की पटना-इंदौर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 09314 और 09322) के कुछ स्टेशनों पर आने और जाने के समय में बदलाव किया गया है। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन का उत्तर-मध्य रेलवे के कुछ स्टेशनों पर समय बदला गया है। पटना-इंदौर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 09314) कानपुर स्टेशन पर रात 12.30/12.35 बजे और ओरई स्टेशन पर रात 2.00/2.02 बजे क्रमश: आगमन और प्रस्थान होगा। इसी तरह पटना-इंदौर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 09322) का उत्तर-मध्य रेलवे के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आगमन रात 12.30 बजे और प्रस्थान रात 12.35 बजे होगा।
इंदौर-राऊ-डा. आंबेडकर नगर खंड की गति बढ़ाई
रतलाम मंडल के इंदौर-राऊ-डा. आंबेडकर नगर की सेक्शनल स्पीड को बढ़ाकर 110 किलोमीटर प्रति घंटा किया गया है। रेल मंडल प्रवक्ता ने बताया कि इस खंड के रेलवे ट्रेक की जांच की गई जिसमें सभी मापदंडों पर यह संतोषजनक पाया गया। इसके बाद इस खंड की गति सीमा को बढ़ाया गया है। राऊ-इंदौर डाउन मेन लाइन खंड की गति सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़ाकर 110, इंदौर-राऊ अप मेन लाइन खंड की गति सीमा 100 से बढ़ाकर 110 किलोमीटर प्रति घंटा और राऊ-डा आंबेडकर नगर सिंगल लाइन खंड की गति सीमा 90 से बढ़ाकर 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गई है। इस खंड की गति सीमा में वृद्धि होने से यात्री और मालगाड़ियों की गति भी तेज होगी। इससे समय और ऊर्जा की बचत होगी।