Global Investors Summit 2023: ग्लोबल हुआ इंदौर...नए कीर्तिमान गढ़ेगा, रियल एस्टेट, पर्यटन, फूड उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
Global Investors Summit 2023: दुनियाभर से यहां आए लोग इंदौर की व्यवस्थाओं, स्वच्छता, मेहमाननवाजी की तारीफ करते नहीं थक रहे थे।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 13 Jan 2023 08:54:36 AM (IST)
Updated Date: Fri, 13 Jan 2023 08:54:36 AM (IST)

Global Investors Summit 2023: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। स्वच्छता में छह बार अव्वल शहर इंदौर ने पांच दिन में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जैसे भव्य आयोजन कर एक बार फिर यह साबित कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अंतरराष्ट्रीय अतिथियों ने यूं ही इंदौर की तारीफ नहीं की थी। इंदौर न सिर्फ सजग है, बल्कि यह नवाचार, मेहनतकश और दिलवाले लोगों का शहर भी है। दोनों महत्वपूर्ण आयोजनों में 80 देशों के तीन हजार से ज्यादा लोगों और देशभर के करीब 10 हजार लोगों का प्रबंधन कर इंदौर को लोकल से ग्लोबल बना दिया है।
दुनियाभर से यहां आए लोग इंदौर की व्यवस्थाओं, स्वच्छता, मेहमाननवाजी की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। इन आयोजनों का लाभ आने वाले समय में इंदौर को मिलेगा। रियल एस्टेट, फूड और पर्यटन उद्योग नई ऊंचाई छुएंगे। समिट के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इंदौर में 10 हजार लोगों की क्षमता वाला कंवेशन सेंटर बनाने का जिम्मा आईडीए को सौंप दिया है। इस आयोजन से इंदौर की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो ब्रांडिंग हुई है। उससे इंवेंट मैनेजमेंट के लिए अब सरकार व एजेंसियों को यह एक बेहतर संभावना वाले शहर के रुप में नजर आने लगा है।
फूड, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
समय से आगे चलकर भी अपनी विरासत को समेटने वाले इंदौर के स्वाद की तारीफ भी प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से कर यहां के जायके को भी विश्व प्रसिद्ध बना दिया। इसके साथ ही इंदौर फूड के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ेगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से ही इसका असर नजर आने लगा है। फूड के क्षेत्र में बड़े समूहों ने रुचि दिखाई है। महाकाल महालोक के लोकापर्ण के साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में इंदौर ऐसे शहर के रुप में तेजी से उभरेगा जहां विश्वस्तरीय होटल चेन के साथही बेहतर कनेक्टिविटि है। महाकाल और ओंकारेश्वर के साथ ही मांडू आने वाले पर्यटक इंदौर को आवागमन और ठहरने का केंद्र बनाएंगे। इससे पर्यटन और होटल इंडस्ट्री में आने वाले समय में बूम आएगा।