
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कोमल वर्मा की जगह कोमल दांगी का चयन करने के मामले में जिला पंचायत सीईओ ने संबंधित से स्पष्टीकरण मांगा है। मंगलवार को जारी नोटिस के अनुसार गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 17 वर्ष आयु वर्ग में फुटबाल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्री-नेशनल कोचिंग शिविर में जाने के लिए इंदौर की कोमल वर्मा की जगह पर खरगोन की कोमल दांगी का चयन कर लिया गया था। जबकि कोमल दांगी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ही नहीं लिया था। मामला सहायक संचालक हेमंत वर्मा के संज्ञान में भी आया, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।
मामले में नईदुनिया के 15 दिसंबर के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। इसमें बताया गया कि यह कोई पहला मामला नहीं, जिसमें लापरवाह अधिकारियों के कारण किसी खिलाड़ी का सपना टूटा हो। पहले भी अधिकारियों द्वारा सांठगांठ कर कई अपात्र खिलाड़ियों का चयन कर दिया जाता रहा है। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
डा. सिद्धार्थ जैन, सीईओ, जिला पंचायत ने कहा कि फुटबाल टीम में दूसरे खिलाड़ी का चयन करने का मामला संज्ञान में आया था। मामले में संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।