इंदौर में लव जिहाद करवाने वाले पार्षद अनवर कादरी पर कलेक्टर ने लगाई रासुका, गिरफ्तारी के आदेश
हिंदू युवतियों के शोषण के लिए फंडिंग करने वाले कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की पुलिस को सरगर्मी से तलाश जारी है। अब इंदौर कलेक्टर ने सदर बाजार निवासी अनवर कादरी उर्फ डकैत को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) में निरुद्ध करने के लिए आदेश जारी किया है।
Publish Date: Wed, 02 Jul 2025 10:02:25 PM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Jul 2025 10:08:38 PM (IST)
लव जिहाद फंडर अनवर डकैत पर NSAनईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। हिंदू युवतियों के शोषण के लिए फंडिंग करने वाले कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की पुलिस को सरगर्मी से तलाश जारी है। बाणगंगा पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। अब इंदौर कलेक्टर ने सदर बाजार निवासी अनवर कादरी उर्फ डकैत को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) में निरुद्ध करने के लिए आदेश जारी किया है।
मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई का दिया था आश्वासन
अनवर पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 18 अपराध पंजीबद्ध हैं और वह लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। बता दें, कादरी को लेकर पहले भी शिकायतें मिली हैं। उनके प्रतिबंधित छात्र संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) से जुड़े होने की बात भी सामने आई थी। पूर्व में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी कहा था कि कादरी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा- कैलाश विजयवर्गीय
वही, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बयान में कहा था कि ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा। अवैध गतिविधियां भी करें, दादागीरी भी करें, नेतागीरी भी करें, सब एक साथ थोड़े चलेगा। ऐसे लोग जो राजनीति का चोला ओढ़कर राक्षसी प्रवृत्ति में संलग्न हैं। इस मामले में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी कादरी की पार्षदी खत्म करने के लिए संभागायुक्त को पत्र भी लिखा था। बता दें, कादरी इंदौर नगर निगम के वार्ड-58 का पार्षद है। उसकी पत्नी भी पार्षद रह चुकी है।