Indore Couple: मम्मी-पापा को नहीं दी शिलांग में बेटे राजा की मौत की सूचना, अभी भी है लाड़ले का इंतजार
Indore Couple: मध्य प्रदेश के इंदौर से शिलांग गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी का शव 10 दिनों के बाद सोमवार को गहरी खाई में मिला है। पत्नी सोनम का अभी कुछ पता नहीं चला है, उसकी तलाश जारी है।
Publish Date: Tue, 03 Jun 2025 08:05:33 AM (IST)
Updated Date: Tue, 03 Jun 2025 08:05:33 AM (IST)
बेटे के बारें में बात करते हुए रोती हुई मां।HighLights
- 30 साल के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी का शव मिला
- 11 मई को इंदौर में हुई थी सोनम से शादी, वो अब भी लापता
- इंदौर से 20 मई को बेंगलुरु होते हुए शिलांग पहुंचे थे दोनों
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर (Indore Couple): राजा के मौत की सूचना अभी तक उसके माता पिता को नहीं दी है। वह अभी भी अपने बेटे का इंतजार कर रहे हैं। वह बार-बार घर आने वाले स्वजन से बेटे और बहू के बारें में पूछ रहे हैं।
मीडिया से चर्चा के दौरान सोमवार सुबह राजा की उमा मां ने बताया था कि इसी इंतजार में बैठी हूं कि कब बेटा फोन लगाकर कहे कि मैं ठीक हूं, घर आ रहा हूं। सभी लोग उसके लिए प्रार्थना कर रहे हैं कि सुरक्षित वापस आ जाएं। मैं फोन से दूर ही नहीं हो रही हूं, ऐसा लगता है कि अब उसका फोन आ जाएगा।
मां के साथ घर पर राजा की भाभी, भतीजे, भतीजी भी भगवान से प्रार्थना कर रहे थे। सूचना के बाद घर के बाहर स्वजन एकत्रित हो रहे हैं, उन्हें वापस भेजा जा रहा है।
![naidunia_image]()
क्या मंत्री और बड़े अधिकारियों के स्वजन का भी ऐसे ही करते रेस्क्यू
- स्वजन ने बताया कि जबसे राजा के लापता होने की सूचना मिली है, तब से मां की आंखों के आंसू तक नहीं सुखे हैं। हमने उन्हें अभी तक घटना के बारें में कोई जानकारी भी नहीं दी है। मोबाइल, टीवी से उन्हें दूर रखा है।
- स्वजन ने बताया कि आशंका तो हमारी बहुत सारी है। दुर्घटना या लूटपाट होती तो भी मदद के लिए मेघालय सरकार को खड़े होना था। क्या किसी मंत्री या बड़े अधिकारी के स्वजन लापता होते तो भी सरकार मौसम खराब होने का बहाना बनाती है।
उनके मुताबिक, ‘हमने मांग की थी कि हमें ड्रोन दीजिए, आर्मी का सपोर्ट दीजिए, हेलीकॉप्टर से सर्चिंग करने दीजिए। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। यदि शुरूआत में रेस्क्यू अच्छे से करते तो हम राजा को सुरक्षित ढूंढ पाते।’
साथ ही बताया कि जहां स्कूटी मिली थी, वहां से करीब 25 किमी दूर शव मिला है। यह भी हो सकता है कि उन्हें धक्का देकर खाई में गिराया होगा। मेघालय सरकार से नाराजगी है।
बताया कि पर्यटन मंत्री मंत्री पाल लिंगदोह ने गैर जिम्मेदार बयान दिया था। वह कह रहे थे कि दो लोगों के लिए मेघालय को बदनाम नहीं किया जाए। जबकि उन्हें रेस्क्यू के लिए पुरी टीम लगा देनी चाहिए थी। ![naidunia_image]()
घोषणा की थी पांच लाख का इनाम देने की
जब राजा और सोनम के बारे में जानकारी नहीं मिल रही थी कि परिवार के सदस्य काफी परेशान हो गए थे। उन्होंने दंपती को खोजकर लाने वाले को पांच लाख रुपये इनाम स्वरूप देने की घोषणा की थी। ताकि जल्द से जल्द उनका पता चल सके।