नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। हनीमून मनाने मेघालय गए राजा रघुवंशी और सोनम के गायब होने के मामले में सोमवार को राजा का शव गहरी खाई में मिल गया है। पुलिस जांच में पता चला है कि राजा की हत्या की गई है। शिलांग एसपी विवेक ने कहा- यह मामला गंभीर है। जांच के लिए विशेष टीम गठित की है, जिसकी अगुआई एसपी सिटी करेंगे।
इनके साथ चार डीएसपी और दो सब इंस्पेक्टर मामले की विवेचना करेंगे। यह स्पष्ट है कि हत्या का मामला है। जिस तरह से शव को छिपाने के लिए उसे खाई में फेंका गया है। पुलिस सभी संभावित उद्देश्यों को तलाश रही है कि क्या किसी विवाद के चलते हत्या हुई या लूट के उद्देश्य से वारदात की गई या कुछ और कारण है।
हत्या डाव (पूर्वोत्तर में इस्तेमाल होने वाला बड़ा चाकू) से की गई है। यह बहुत सहज उपलब्ध होता है। ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं। मौके से मिला हथियार नया है, जिससे लगता है कि इसे हाल ही में हत्या के उद्देश्य से खरीदा गया होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि क्या हत्या के बाद शव खाई में फेंका गया है या युवक को मरा समझकर जीवित फेंक दिया गया।
राजा रघुवंशी के भाई ने की सीबीआई जांच की मांग
राजा का शव मिलने के बाद से स्वजन में आक्रोश है। उन्होंने शिलांग पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। राजा के भाई सचिन के मुताबिक शुरुआत से ही पुलिस का ढीला रवैया रहा है। जिन लोगों पर शक जताया, उनसे पूछताछ नहीं की। पुलिस ने सर्चिंग में भी लापरवाही की।
ड्रोन कैमरे तीन दिन बाद मंगवाए। पुलिस सूचना मिलते ही अलर्ट हो जाती तो राजा जिंदा भी मिल सकता था। सचिन ने सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि एसआईटी पर भी निष्पक्ष जांच का भरोसा नहीं है।
राजा के दूसरे भाई विपिन के अनुसार पुलिस गंभीर नहीं है। सोमवार को शव मिल गया था। मंगलवार को पोस्टमार्टम करने में भी देरी कर दी। दोपहर बाद नार्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंस में पोस्टमार्टम करवाया गया।