नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर Indore Court News। इंदौर अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनाव के लिए प्रचार का गुरुवार को अंतिम दिन है। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ प्रचार में जुटे हैं। एक दिन पहले बुधवार को भी जिला न्यायालय चुनावी माहौल में रंगा नजर आया। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ वकीलों की टेबलों पर अपने पक्ष में मतदान की गुहार लगाते नजर आए। गुरुवार दिनभर भी ऐसे ही नजारे दिखाई देंगे।
इधर निर्वाचन समिति ने भी सुचारू मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी ने सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों के साथ-साथ प्रत्याशियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सुचारू मतदान के लिए चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वरिष्ट अधिवक्ताओं के लिए पृथक व्यवस्था रहेगी।
सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे मतदान केंद्र
द्विवेदी ने बताया कि मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए मतदान केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों की मदद से की जाएगी। सुचारू मतदान के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। मतदान के दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों पर नजर रखी जाएगी। प्रत्याशियों के ऐसे समर्थक जो अधिवक्ता नहीं हैं उन्हें जिला न्यायालय परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। मतदान को प्रभावित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
सुबह 9 बजे सील हो जाएंगी मतपेटियां
द्विवेदी ने बताया कि हमने सभी प्रत्याशियों से कहा है कि वे शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे संघ के कार्यालय में उपस्थित हो जाएं। उन्हीं की उपस्थिति में सभी मतपेटियां सुबह 9 बजे सील कर दी जाएंगी। इस पर प्रत्याशियों के हस्ताक्षर भी लिए जाएंगे। सील की गई मतपेटियों को मतदान स्थल पर रखवा दिया जाएगा। सुबह 11 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। शाम पांच बजे जो लोग कतार में लगे होंगे उन्हें मतदान का अधिकार रहेगा।