Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। फोरेक्स ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आइटी कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर कंपनी के कर्ताधर्ता पर एफआइआर दर्ज की है। आरोपित ने पांच गुना मुनाफा का प्रलोभन देकर मैनेजर से ठगी की थी।
तुकोगंज थाना पुलिस के मुताबिक, फरियादी कपिल पुत्र प्रहलाद मंगल निवासी मंगलम हाईट्स विश्राम कालोनी वायएन रोड़ की शिकायत पर आरोपित आदित्य नारायण गोड़बोले निवासी वासुदेव नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपित सीजेसी मार्केट ग्लोबल फारेन एक्सचेंज का कार्यपालिक अधिकारी है। कपिल ने पुलिस को बताया कि उसकी करीब ढाई साल पूर्व फेसबुक पर एक युवती से बात हुई थी। उसने कंपनी के माध्यम से निवेश का झांसा दिया और कहा कि निवेश की राशि पांच गुना तक वापस मिलेगी। आरोपित ने करीब 60 लाख रुपये ले लिए।
लोटस पार्क कालोनी में फर्जीवाड़ा
बाणगंगा थाना पुलिस ने कमलेश प्रजापति की शिकायत पर आरोपित उदयसिंह ठाकुर,जोगेंद्र सिंह, चेतन सिंह और कविता निवासी भौंरासला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। कमलेश ने पुलिस को बताया कि अरबिंदो अस्पताल के सामने स्थित लोट्स पार्क कालोनी में मंजू अरोरा से प्लाट खरीदा था। मंजू ने आरोपितों से प्लाट लिया था। आरोपितों ने उक्त प्लाट को अखिलेश जैन और खुशी जैन को बेच दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपितों की खोजबीन शुरू की है।
सूदखोरों पर केस
इंदौर। बाणगंगा थाना पुलिस ने गणेश पुत्र रूपचंद्र की आत्महत्या के मामले में आरोपित गुड्डू पहलवान, शैलेंद्र उर्फ नाती चौधरी, आशु, गोलू जाट, नीतेश जायसवाल, राजेश, गौरव माहेश्वरी, गोलू तिवारी, मोर एंड मोबाइल वाला, संतोष, जीतू बाबा और भानू के खिलाफ सूदखोरी का केस दर्ज किया है। आरोपितों से गणेश ने रुपये उधार लिए थे। आरोपितों ने धमकाया और 15 प्रतिशत तक ब्याज वसूला। परेशान होकर गणेश ने 12 जनवरी को जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close