Indore Crime News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। स्कीम-54 में वेटरनरी डाक्टर स्वाति कौल के घर हुई चोरी का खुलासा हो गया है। चोरी एक महीने पूर्व रखे नौकरी ने करवाई थी। पुलिस ने नौकर सहित बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों से 40 लाख रुपये कीमती हीरे और सोने के आभूषण बरामद हुए हैं।
डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक, डा. स्वाति और उनके पति हर्ष कौल निवासी स्कीम-54 एफएच सोमवार को गुजरात गए थे। घर में 70 वर्षीय मां और नौकर दौलतराम चांदना था। रात में दौलत ने लोधा सलूंबर राजस्थान से चार बदमाशों को बुलाया और करीब 40 लाख रुपये कीमती सोना और हीरे के आभूषण चुरा लिए।
हर्ष कौल का सीमेंट का कारोबार है। आरोपितों ने उनकी अलमारी की तलाशी ली, लेकिन ज्यादा सामान नहीं मिला। चोर आभूषणों से भरा डिजिटल लॉकर लेकर फरार हो गए। रास्ते में आभूषण निकालकर लॉकर नदी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपित दौलतराम चांदना, कमलेश कीर, गोपाल कीर, शंकर भेरुलाल और अंकेश कीर को गिरफ्तार कर पूरे आभूषण बरामद कर लिए हैं।
आरोपितों ने ताले नहीं तोड़े थे। दरवाजे चाबी से खोले थे। नौकर दौलत मोबाइल बंद कर गायब हो गया था। इसी से पुलिस को शक हुआ और डाक्टर व उनके पति से नौकर की जानकारी ली। डाक्टर की सास ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें धमकाया था। फोन बंद होने से दौलत पर शक गहराया। उसकी लोकेशन उदयपुर के समीप मिली। साइबर सेल की मदद से टीम राजस्थान पहुंची और सलूंबर से दौलत को पकड़ लिया।
नौकर दौलत ने पूछताछ में बताया कि एक महीने के भीतर डाक्टर के आभूषणों की जानकारी जुटा ली थी। जैसे ही बाहर जाने की जानकारी लगी, उसने साथियों को खबर कर दी। चारों आरोपित किराए की कार लेकर इंदौर पहुंचे और चोरी कर निकल गए। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक, आरोपित रतलाम में आभूषण बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने दौलत के माध्यम से बातों में उलझाया और चारों को मय आभूषणों के गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी के मुताबिक, दौलत को घरेलू नौकरों की एजेंसी संचालित करने वाले शंकर के माध्यम से रखा था। उसकी थाने में भी सूचना नहीं दी गई। शंकर को पुलिस ने कॉल लगाया तो वह भी राजस्थान में था। उसकी भूमिका की जांच की जाएगी। पुलिस ने नौकर, ड्राइवर और किराएदारों की जानकारी देने की अपील की है।