Indore Crime News: महिला से प्लाट के 40 लाख रुपये लेकर नहीं कराई रजिस्ट्री, तीन लोगों पर धोखाधड़ी का केस
Indore Crime News: बाणगंगा थाना पुलिस ने नोयडा निवासी महिला की शिकायत पर दर्ज किया केस।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Fri, 01 Mar 2024 04:02:12 PM (IST)
Updated Date: Fri, 01 Mar 2024 04:02:12 PM (IST)

Indore Crime News: नईदुनिया प्रतिनिदि, इंदौर। बाणगंगा थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर तीन लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपितों ने सस्ता प्लाट दिलाने का झांसा देकर 40 लाख रुपये ले लिए, फिर रजिस्ट्री नहीं करवाई।
घटना लोटस स्पेशिया सोसायटी गौतमबुध नगर नोयडा निवासी ज्योति पंकज कनकर के साथ हुई है। पुलिस ने गिरीश पंजाबी निवासी स्कीम-71, योगेंद्र विश्वकर्मा निवासी लोटस पार्क और महेश पटेल निवासी शिप्रा के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की है। आरोपितों ने सस्ता प्लाट दिलाने के नाम पर महिला से 40 लाख रुपये ले लिए और प्लाट नहीं दिया।
![naidunia_image]()
पांच साल से फरार इनामी आरोपित गिरफ्तार
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपित पांच साल से फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित हो चुका था। एडिशनल डीसीपी (अपराध)राजेश दंडोतिया के मुताबिक, आरोपित सद्दाम उर्फ शादाब अनवर अली निवासी कसाईपुरा लंगापुरा ताजपुरा रोड़ आष्टा सीहोर है। आरोपित ने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर 16 कार गुजरात के मोडासा और गोधरा में बेची थी। पुलिस 12 कारें बरामद कर चुकी है। सद्दाम फरार हो गया था। वह हीरानगर थाना क्षेत्र में छुपा हुआ था।