Indore Crime News: इंदौर में पेट्रोल पंप मैनेजर की आंख में मिर्ची झोंक कर 27 लाख रुपये लूटने की कोशिश, चार गिरफ्तार
Indore Crime News: शक होने पर उमेश ने गर्दन नीचे कर ली और बदमाशों का निशाना चूक गया।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 16 Feb 2024 09:08:35 AM (IST)
Updated Date: Fri, 16 Feb 2024 09:08:35 AM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर Indore Crime News। बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से 27 लाख 58 हजार रुपये लूटने की कोशिश की। बदमाशों ने आंख में मिर्ची झोंकी लेकिन मैनेजर झुक गए और बदमाशों को भागना पड़ा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार को पकड़ा।
घटना
एरोड्रम थाना अंतर्गत वेंकटेश नगर (साईं विला के सामने) की है। फरियादी उमेश राजाराम जाधव निवासी दामोदर नगर की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। उमेश 60 फीट रोड स्थित गुरुकृपा पेट्रोल पंप पर मैनेजर है। 12 फरवरी को सुबह करीब 11.15 बजे बाइक से 27 लाख 58 हजार रुपये लेकर
एयरपोर्ट रोड की आइडीबीआइ बैंक जा रहे थे। जैसे ही साईं विला के सामने से गुजरा, बाइक पर आए दो बदमाशों ने उमेश पर मिर्च पावडर फेंका।
सीसीटीवी फुटेज निकाले
शक होने पर उमेश ने गर्दन नीचे कर ली और बदमाशों का निशाना चूक गया। मिर्ची कंधे और गर्दन पर गिरी। उमेश बचकर बैंक में घुसा और गार्ड व अफसरों को घटना बताई। उस वक्त पुलिस को सूचना नहीं दी गई। दूसरे दिन पुलिस उमेश को घटना स्थल पर ले गई और सीसीटीवी फुटेज निकाले।
गुरुवार को पुलिस ने अनिकेत सिंह चौहान, तुषार सूर्यवंशी, रितिक सकनूर और अतुल प्रजापत को पकड़ लिया। अनिकेत ही मुख्य आरोपित है। अतुल पहले पंप पर नौकरी करता था। टीआइ राजेश साहू के मुताबिक रैकी करने में शामिल लक्की फरार है।