Indore Crime News : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर में नाबालिग राज उर्फ आरके की हत्या और चाकूबाजी के मामले में राजेंद्र नगर पुलिस ने 25 लोगों पर केस दर्ज किया है। आरोपितों में ज्यादातर नाबालिग हैं।पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। हत्या इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालने को लेकर हुई थी। दोनों गुट गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप से प्रभावित हैं।
तेजपुर गड़बड़ी निवासी 17 वर्षीय राज उर्फ आरके पुत्र सुरेंद्र खेड़े की शुक्रवार रात एबीसीडी मल्टी (बिजलपुर) में कुणाल, अक्षय, अनिमेष, अयान, अजहर, नसीम, अजीम, अयाज, साजिद, सोनू, राहुल व मोहित आदि ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हमले में आरके के साथी अरुण, अक्कू और गौतम भी घायल हुए थे। पुलिस ने देर रात 13 आरोपितों पर हत्या का केस दर्ज कर छह को गिरफ्तार कर लिया। आरके के साथी कृष्णा, गौतम, निखिल, अक्कू, किशन आदि ने चाकू चलाए थे। पुलिस ने 12 लोगों पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है।
दोनों तरफ से हुई चाकूबाजी - टीआइ मनीष डाबर के मुताबिक तीन दिन पूर्व अमर पैलेस के कुणाल (हम्माल) और लक्की की घूरने को लेकर कहासुनी हुई थी।कुणाल ने लक्की के साथ मारपीट भी कर दी थी। इसके बाद उसने इंस्टाग्राम पर लक्की और आरके के फोटो के साथ स्टोरी पोस्ट की और अपशब्द लिखे। शुक्रवार रात लक्की और आरके के साथी इसी बात को लेकर एबीसीडी मल्टी पहुंचे थे। दोनों तरफ से चाकू चले और आरके की मौत हो गई। उसके शरीर पर 17 घाव मिले हैं।
गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप के नक्शे कदम पर बदमाश - आरके के अंतिम संस्कार के बाद दोस्त और स्वजन राजेंद्र नगर थाने पहुंचे और नारेबाजी की। आरोप लगाया कि हवालात में बैठे आरोपितों ने आरके के भाई को इशारा कर धमकाया। ज्यादातर युवा स्मैक-गांजा और ब्राउन शुगर का नशा करते हैं। ये उज्जैन के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप से प्रभावित हैं। प्रदर्शन करने आए युवकों के शरीर पर दुर्लभ का टैटू बना हुआ था। पूर्व सैनिक संजय के मुताबिक, तेजपुर गड़बड़ी, भीमनगर, महादेव नगर, बिजलपुर, एबीसीडी मल्टी में धड़ल्ले से नशा बिकता है। तत्कालीन टीआइ अमृता सोलंकी ने नशा बेचने और करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी, लेकिन जेल से छूटने के बाद वे दोबारा सक्रिय हो गए।