Indore Crime News: सहकारी संस्था के अध्यक्ष और मैनेजर पर लाखों की हेराफेरी का केस दर्ज
Indore Crime News: हीरानगर थाना पुलिस ने देवीलाल वाजपेयी साख सहकारिता संस्था में वर्षों पुराने मामलें में की कार्रवाई।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Fri, 13 Oct 2023 06:45:32 PM (IST)
Updated Date: Fri, 13 Oct 2023 06:45:32 PM (IST)

Indore Crime News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। हीरानगर थाना पुलिस ने देवीलाल वाजपेयी साख सरहकारिता संस्था में हुए घोटाले में अध्यक्ष, मैनेजर सहित तीन लोगों के खिलाफ हेराफेरी और धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज की है। वर्षों पुराने इस घोटाले में सहकारिता और पुलिस अफसरों को शिकायत की गई थी।
टीआइ पीएल शर्मा के मुताबिक, फिरोज गांधी नगर निवासी रमेश शंकरलाल मालवीय द्वारा आरोपित पूर्व अध्यक्ष आरएस गौतम, वर्तमान अध्यक्ष राजकुमार गौतम और मैनेजर भारती साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।
संस्था कार्यालय पर ताला
अनुदेशक नगर स्थित देवीलाल वाजपेयी साख सहकारिता संस्था में दैनिक बचत खाता (एक वर्ष के लिए) खोला गया था। एक खाता पीड़ित की पत्नी रूपा बाई के नाम से था। उसमें सवा लाख रुपये जमा हुए थे। आरोप है कि कुछ रुपया तो पीड़ित को मय ब्याज के लौटाया, लेकिन अक्टूबर 2022 में खोले खाते का रुपया (एक लाख 24 हजार) नहीं लौटाए। पीड़ित कई बार संस्था के कार्यालय गया, लेकिन ताला लगा हुआ मिला।
![naidunia_image]()
लाखों रुपये नहीं लौटाए
अभिकर्ता रेखा तंवर ने भी संस्था के पदाधिकारियों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए। शिकायत आवेदन की जांच में पता चला कि कर्ताधार्ताओं ने गंभीर सिंह (जनकपुरी), शैलेंद्र (मारुति नगर), राकेश तंवर (अभिनंदन नगर), विजय मंगल (बजरंग नगर), राजकुमार सैनी (बजरंग नगर) के लाखों रुपये नहीं लौटाए हैं।