Indore Crime News: इंदौर की पॉश कालोनी में इंडियन आइल के मैनेजर के घर डाका, देखिये डकैती का लाइव Video
Indore Crime News: मैनेजर दंपती को बंधक बनाकर जेवर-कार ले गए बदमाश। ललकारने पर नकाबपोशों ने पाइप से पीटा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 23 Feb 2024 12:06:53 PM (IST)
Updated Date: Sat, 24 Feb 2024 08:12:01 AM (IST)
इंदौर की पाश कालोनी में इंडियन आइल के मैनेजर के घर डाका, आभूषण और कार ले गए डकैतHighLights
- 5 घंटे बाद मौका देखने आए एडीसीपी
- 6 घंटे बाद पहुंचे फारेंसिक विशेषज्ञ
- 12 दिनों में शहर में डकैती की दूसरी वारदात
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद आमजन यह उम्मीद कर रहे थे कि इंदौर में गंभीर अपराधों से राहत मिलेगी लेकिन अपराधी बेखौफ गंभीर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार तड़के पाश कालोनी में हथियारबंद बदमाश इंडियन आइल कार्पोरेशन (आइओसी) के मैनेजर के यहां दरवाजे का लाक तोड़कर घुसे और परिवार को बंधक बनाकर सोने-चांदी के जेवर व नकदी लूट लिया।
![naidunia_image]()
बाद में बदमाश उनकी कार लेकर भाग निकले। घटना के बाद पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज से जांच में जुट गई। कार में लगे फास्टैग से पता चला कि डकैत धार की तरफ भागे हैं। डकैत डंडे, पाइप और पत्थर लेकर आए थे। शहर में 12 दिनों में डकैती की दूसरी वारदात हुई है।
घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र (सांवेर रोड) स्थित लंदन विला टाउनशिप में तड़के करीब साढ़े चार बजे की है। बंगला नंबर 48 में रहने वाले पुष्पेंद्रसिंह के घर चार नकाबपोश घुसे। प्रथम मंजिल पर अलमारियां खंगालीं और सीधे बेडरूम में घुस गए। पुष्पेंद्र रविंद्रपाल सिंह पत्नी आकांक्षा, बेटे कननसिंह और नंदनसिंह के साथ सो रहे थे। बगैर शोर किए बदमाशों ने अलमारियों की तलाशी लेनी शुरू कर दीं। पुष्पेंद्र जागे और बदमाशों को ललकारा तो पाइप, डंडे लेकर टूट पड़े। उन्हें धमकाते हुए कहा कि डकैती करने आए हैं।
हमें हमारा काम करने दो, वरना मारेंगे। आकांक्षा ने डरते हुए कहा कि मारपीट मत करो। आपको जो सामान चाहिए निकाल लो। इसके बाद एक डकैत उनके पास खड़ा रहा और तीन ने सोने के गहने और नकदी निकाल ली। करीब पौन घंटे तक पूरे घर में तलाशी ली और जाते-जाते बाहर खड़ी पुष्पेंद्र की कार (एमपी09-सीटी-7446) लेकर फरार हो गए। पुष्पेंद्र आइओसी (मांगलिया) और आकांक्षा आइओसी (एयरपोर्ट) पर मैनेजर हैं। उन्होंने मोबाइल से काल लगाने की कोशिश भी लेकिन डकैतों ने पीटकर मोबाइल छीन लिया।
![naidunia_image]()
मोबाइल बाहर फेंक देंगे, घंटी बजाकर ढूंढ लेना
बदमाशों ने पुष्पेंद्र और आकांक्षा के मोबाइल कब्जे में कर लिए। आकांक्षा के मुताबिक आरोपितों से फोन व दस्तावेज लौटाने के लिए कहा तो एक डकैत ने कहा डाक्यूमेंट्स नहीं लेंगे। मोबाइल भी बाहर फेंक देंगे। जाने के बाद घंटी बजाकर ढूंढ लेना। जाते-जाते डकैतों ने पासपोर्ट दिखाए और कहा-देख लो इन्हें हम नहीं ले जा रहे हैं। आरोपित बाहर गार्डन के पास दोनों मोबाइल फेंक गए थे। जाते समय दरवाजे का हैंडल भी बाहर रस्सी से बांधकर बंद कर गए थे।
बेडरूम में लगे थे आवाज रिकार्ड करने वाले कैमरे
पुष्पेंद्र और आकांक्षा ने घर में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे है। बच्चों के रूम से लेकर बेडरूम तक में कैमरे लगे हुए हैं। डकैतों ने आते ही कैमरों का मुंह मोड़ दिया। हालांकि इसके पहले डकैतों की हरकत कैमरे में रिकार्ड हो गई। कैमरों में डकैतों और दंपती के बीच हुई बातचीत का आडियो भी रिकार्ड हुआ है।
पड़ोसी और ससुर को बताई घटना
डकैतों के जाने के बाद भी पति-पत्नी सहमे रहे। काफी देर तक हलचल न होने पर उठकर देखा और तुरंत नीचे भागे। सबसे पहले पड़ोसी उमेश गौतम को घटना बताई। इसके बाद पास ही कालोनी में रहने वाले ससुर संजय मित्तल को बुलाया।
ग्लब्स पहन कर आए थे डकैत
सूचना मिलने पर डायल-100 की टीम पहुंची। थोड़ी देर बाद टीआइ नीरज बिरथरे और एसीपी धैर्यशील येवले भी आ गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले तो बदमाशों के आते-जाते और सामान निकालते हुए स्पष्ट फुटेज मिल गए। बदमाशों ने नकाब पहने थे। हाथों में भी ग्लब्स पहन रखे थे। वारदात के पांच घंटे बाद एडीसीपी, जोन-3 रामस्नेही मिश्रा मौका देखने आए।
धार की तरफ गए आरोपित :
पुलिस ने कार (होंडा सिटी) की जानकारी जुटाई है। फास्टैग से पता चला कि कार धार के आगे निकली है। पुलिस ने आसपास के जिलों की पुलिस को भी अलर्ट किया है।
धारा में भी डाका :
पुलिस ने इस प्रकरण में धाराओं में भी गड़बड़ी की। डकैती की धारा न लगाते हुए लूट और चोरी का प्रकरण दर्ज किया।
घटना बहुत गंभीर है। संज्ञान में आते ही अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। कनाडिया और लंदन विला में हुई घटनाओं की जांच करेंगे।
-राकेश गुप्ता, पुलिस आयुक्त
:: टाइम लाइन :::
-2.23 पर कालिंदी गोल्ड की ओर से पेड़ पर चढ़कर आए डकैत
-2.23 पर कालोनी की ईडब्ल्यूएस इमारत में घुसे
-3.57 पर लंदन विला में मैनेजर के घर पहुंचे
-4.37 पर मैनेजर को घर में बंधक बना लिया
-4.58 पर कार लेकर लंदन विला से निकले डकैत
-6.36 पर सरदारपुर के चोकला टोल नाके से कार गुजरी