Indore Crime News: इंदौर में इलेक्ट्रीशियन की सरेराह हत्या, दौड़ा-दौड़ा कर चाकू मारे
Indore Crime News: समझौते का दबाव बनाने के लिए चाकू निकाला तो आरोपितों ने छीनकर किया हमला। ...और पढ़ें
By Hemant Kumar UpadhyayEdited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Tue, 27 Jun 2023 06:24:03 AM (IST)Updated Date: Tue, 27 Jun 2023 06:24:03 AM (IST)

Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गांधीनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर में सोमवार शाम इलेक्ट्रीशियन 19 वर्षीय आयुष की सरेराह हत्या कर दी गई। दो बदमाशों ने उसे सरेराह दौड़ा-दौड़ा कर चाकू मारे, भीड़ ने वीडियो बनाया, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। बचने के लिए आयुष इधर-उधर दौड़ा, लेकिन भीड़ पीछे हट गई। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने करण और कार्तिक नामक दो युवकों को हिरासत में लिया है।
एडिशनल डीसीपी जोन-1 जयवीर सिंह भदौरिया के अनुसार घटना शाम करीब चार बजे की है। पंचायत क्षेत्र निवासी आयुष पुत्र लखन सुहानी लाइट फिटिंग का काम करता था। करीब दो साल पूर्व आयुष और करण के बीच मारपीट हुई थी।
करण ने उसके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज करवाई थी। कुछ दिन बाद उक्त आपराधिक प्रकरण में आयुष की कोर्ट में पेशी थी। उसने करण से समझौता करने के लिए कहा और सोमवार को वह साथी दिलीप के साथ चौराहे पर पहुंचा। करण भी कार्तिक के साथ बातचीत करने आया था।
एसीपी (गांधीनगर) रुबिना मिजवानी के अनुसार करण ने समझौता से इन्कार किया तो आयुष ने चाकू निकाल लिया। करण ने उससे चाकू छीन लिया और उस पर हमला कर दिया। सीने में चोट लगने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। हमले में दिलीप को भी चोट आई है। पुलिस ने दिलीप की शिकायत पर ही केस दर्ज किया है।
सीने पर हाथ रख इधर-उधर गया, बदमाश चाकू मारता रहा
पुलिस ने पहले मामूली चाकूबाजी समझ घटना को गंभीरता से नहीं लिया। शाम को इस घटना का वीडियो सामने आ गया। आरोपित करण द्वारा चाकू मारने पर आयुष सीने पर हाथ रख बचने की कोशिश करता नजर आ रहा है। करण उस पर लगातार वार कर रहा है। उसने बाइक पर बैठने की भी कोशिश की, लेकिन कोई ले जाने को आगे नहीं आया। देर रात अधिकारी घटनास्थल और थाने पहुंचे और दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया