Indore Crime News: इंदौर के मेवाती मोहल्ले में लूट के लिए पान व्यवसायी पर पांच बदमाशों ने चाकू से किया हमला
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, पुलिस ने लिखित शिकायत लेकर जांच शुरू करवाई। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Tue, 23 Apr 2024 01:30:00 AM (IST)
Updated Date: Tue, 23 Apr 2024 01:30:01 AM (IST)
साइकिल सवार पान व्यवसायी से रुपये मांगते बदमाश। - फुटेजIndore Crime News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। एमजी रोड थाना क्षेत्र में रविवार को घात लगाकर बैठे बदमाशों ने वृद्ध पान व्यवसायी को निशाना बनाया। चाकू अड़ाया और हमला कर दिया। तभी एक कार में परिचित आ गए और आरोपित मेवाती मोहल्ले की गलियों में भाग गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है।
![naidunia_image]()
कार देख मौके से भागते बदमाश। - फुटेज
घटना रविवार रात करीब एक बजे राजेंद्र चौरसिया के साथ हुई है। उनकी कोठारी मार्केट (एमजी रोड) पर पान की दुकान है। देर रात दुकान बंद कर एमजी रोड स्थित घर जा रहे थे। जैसे ही जेल रोड से गुजरे दो बदमाश टूट पड़े। चौरसिया को साइकिल से गिरा दिया और चाकू दिखा कर रुपये मांगे। उनके साथ मारपीट की। तभी सफेद रंग की कार में उनके परिचित आ गए तो बदमाश गलियों में छुप गए।
फुटेज में दिख रहे बदमाश
उनके बेटे अभिषेक ने सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं। पांच बदमाश स्पष्ट नजर आ रहे हैं। आरोपित नशे में थे। एमजी रोड पुलिस ने लिखित शिकायत ली है। एसीपी विनोद दीक्षित जांच करवा रहे हैं। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने कहा मेवाती मोहल्ला, नयापुरा और दौलतगंज में खुलेआम नशीले पदार्थों की बिक्री होती है। आवारा तत्व नशा कर रातभर समूह में घूमते रहते हैं। राहगीरों को अकेला देखकर लूट लेते हैं।