
Indore Crime News: इंदौर। गर्भवती युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले चार आरोपितों को तुकोगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।आरोपितों से मोबाइल जब्त कर जेल भेज दिया। पुलिस ने पीड़िता के कोर्ट में बयान भी करवा लिए है।
तुकोगंज पुलिस ने गुरुवार को गणेशधाम कालोनी निवासी 19 वर्षीय युवती की शिकायत पर आरोपित प्रिंस सैयद, अफजल, अरबाज और शाहिद उर्फ सैयद के खिलाफ केस दर्ज किया था। इनका पीड़िता से इंस्टाग्राम के माध्यम से नौकरी के सिलसिले में संपर्क हुआ था।
युवती को नौकरी की आवश्यकता थी। उसने इंस्टाग्राम पर नौकरी की आश्यकता के बारे में पोस्ट जारी की थी। करीब चार महीने पूर्व आरोपित अरबाज नामक युवक का मैसेज आया और उसने कहा कि वह रुपये इधर-उधर करने का काम करता है। उसके दोस्त प्रिंस और अफजल विजयनगर में एडवाइजरी का काम करते है। उनके पास नौकरी लगवा देगा। 14 सितंबर को आरोपित अरबाज, प्रिंस, अफजल और सैयद युवती से मिलने रीगल चौराहा पर आए और समोसा में नशीला पदार्थ मिला दिया।
बेहोशी की अवस्था में आरोपित विजय नगर ले गए और दो ने बारी बारी से संबंध बनाए। पीड़िता के मुताबिक उसको गर्भ है। आरोपितों से इसके बारे में कहा तो प्रिंस ने कहा कि मुस्लिम समाज में सब चलता है। हिंदू लड़की से संबंध बनाने पर जन्नत नसीब होती है। इसके बाद आरोपित प्रिंस और अफजल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। टीआइ कमलेश शर्मा के मुताबिक पुलिस ने शुक्रवार को चारों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
लैपटाप और मोबाइल चोरी
इंदौर। घर में रखा लैपटाप और मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।बाणगंगा थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी अनिता सिसौदिया उम्र 28 साल निवासी सत्यसांई बाग कालोनी ने बताया कि घटना 24 सितंबर की रात की है।देर रात नींद खुली तो देखा कि एक लैपटाप, दो मोबाइल गायब थे।राजकुमारी भी घर पर नहीं थी।पुलिस ने राजकुमारी के खिलाफ केस दर्ज किया है।