Indore Crime News: इंदौर। नईदुनिया प्रतिनिधि। गुजरात की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी)पुलिस ने गुरुवार दोपहर तीन ठगोरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित फर्जी एडवाइजरी फर्म बनाकर मप्र,गुजरात और झारखंड में ठगी कर रहे थे। आरोपितों ने टायर व्यवसायी से दोस्ती कर उसके नाम से ही फर्जी फर्म बना ली थी। गिरोह में शामिल बिहार के अमित कुमार की तलाश में एसओजी जुटी है।
विजयनगर थाना टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक एसओजी दल ने मदद कार्रवाई के लिए मदद मांगी थी। टीम ने तपेश्वरी बाग कॉलोनी में दबिश देकर आरोपित शैलेंद्र राजावत,दीप बामने और मातवर मेहरा को गिरफ्तार कर लिया। गुजरात के अफसरों ने बताया आरोपितों के विरुद्ध घनश्याम की शिकायत पर प्रकरण दर्ज हुआ था। पीड़ित ने एसओजी को बताया आरोपितों ने बालाजी ट्रेडर्स के नाम से निवेशकों को काल कर लाखों रुपये खातों में जमा करवा लिए। टीम ने जब तपेश्वरी बाग में छापा मारा तो पता चला यहां राजेंद्र ठाकुर की टायर दुकान है।
राजेंद्र ने पुलिस को बताया इसके पूर्व भी झारखंड पुलिस आ चुकी है। किसी बदमाश ने उसके नाम से फर्जी फर्म बना ठगी की है। साइबर सेल ने आरोपितों के मोबाइल और बैंक खातों की जानकारी निकाली और चित्रानगर से आरोपितों को पकड़ लिया। टीम ने विजयनगर थाना में परिजनों के समक्ष बयान लिए तो कहा वह तो तुकोगंज क्षेत्र स्थित एक फर्म में नौकरी करते है। गिरोह का सरगना तो बिहार का अमित कुमार है। राजेंद्र की तिरुपति बालाजी के नाम से टायर की दुकान है। उसने उसकी दुकान के पते पर बालाजी ट्रेडर्स के नाम से फर्म खोल फर्जी खाते खुलवाए थे।
ठगोरों के खाते में मिले दस करोड़,बिहार भागा सरगना
द यूनिक ट्रेडर्स एडवाइजरी फर्म घोटाले की जांच कर रही विजयनगर थाना पुलिस आरोपितों के खातों में 10 करोड़ रुपये की जानकारी जुटा चुकी है। गिरोह के तार बिहार से जुड़ते जा रहे है। टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक आरोपित भूपेंद्र उर्फ भूप्पी रिमांड पर है। जबकि उसके साथी सोनू गोलिया,आकाश विश्वकर्मा और वरुण हबलानी को जेल भेज दिया है।