Indore Crime News: कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने ले गया और पटक-पटककर मार डाला
Indore Crime News: आरोपित पिता ने होश में आते ही आठ साल की बच्ची की हत्या करना कबूला। ...और पढ़ें
By Hemraj YadavEdited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Sun, 04 Jun 2023 07:14:46 AM (IST)Updated Date: Tue, 06 Jun 2023 09:28:22 AM (IST)

Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। आठ वर्षीय संध्या की हत्या में पुलिस ने पिता राकेश काजलिया को गिरफ्तार किया है। उसने बच्ची की हत्या करना स्वीकारा है। आरोपित शनिवार को होश में नहीं था। रविवार तड़के वह टूट गया और कहा कि बच्ची से परेशान हो गया था, इसलिए पटक-पटककर हत्या कर दी।
द्वारकापुरी थाने की पुलिस के मुताबिक ऋषि पैलेस कालोनी निवासी 35 वर्षीय राकेश को शनिवार शाम बेटी संध्या की हत्या के आरोप में पकड़ा था। रात को वह नशे में था। उसका उपचार करवा गया था। तड़के होश में आया तो दोबारा पूछताछ की गई। उसने बताया कि पत्नी तीन साल पूर्व छोड़ कर चली गई थी। चकला-बेलन बनाकर गुजारा चला रहा था। संध्या भी साथ में काम करती थी। वह बार-बार परेशान करती थी।
बाहर ले जाने की जिद करती थी। शाम को ठान लिया था कि अब उसको खत्म कर देना है। पहले पानी पतासे खिलाने के लिए ले गया। बाद में कोल्ड ड्रिंक दिलाने के बहाने सिरपुर तालाब की तरफ ले गया। गुरुशंकर नगर में खाली प्लाट मिल गया। वहां पत्थर और फर्शिंयां पड़ी थीं। बच्ची को फर्शियों पर ही पटक-पटक मार दिया।
एसआइ अशरफ अली के मुताबिक हत्या के बाद आरोपित बच्ची को घर में ही गाड़ने के लिए लेकर आ रहा था। घर में मां नर्मदा और भाई राजेंद्र रहता है। राजेंद्र भी मानसिक रूप से बीमार है। राकेश आठ दिन से खाना भी नहीं खा रहा था।
आर्थिक स्थिति कमजोर
संध्या की हत्या के बाद द्वारकापुरी पुलिस जब उसके घर पहुंची तो दादी नर्मदा बाई ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। संध्या कपड़ा, खाना और खिलौने मांगती थी। उसका पिता उसे मारने की धमकी देता था। पुलिस ने वास्तविकता के लिए घर की तलाशी ली तो घर में आटा भी नहीं था। डिब्बे भी सड़ चुके थे। दादी नर्मदा ने बताया कि राकेश की गिरफ्तारी के बाद उसके पास पौती के अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं है। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने खुद उसकी मदद की।